समाजवादी पार्टी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ी, पार्टी में कलह के बीच आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज,
Samajwadi Party candidate's problems increased, case of violation of code of conduct registered amid discord in the party

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी के लिए कुछ भी सही नहीं घट रहा है। पार्टी के नवनियुक्त प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में राहुल अवाना सहित कुल 28 लोगों और 20 वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई फेज-वन कोतवाली पुलिस ने की है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, समाजवादी पार्टी द्वारा चार दिन पूर्व गौतम बुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याशी डॉ महेन्द्र नागर के स्थान पर राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद से पार्टी में अंतर्कलह मची हुई है। वीरवार को राहुल अवाना प्रत्याशी घोषित होने के बाद लखनऊ से गौतम बुद्ध नगर लौटे थे। उनके समर्थक बड़ी संख्या में वाहनों के साथ डीएनडी पर पहुंचे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डीएनडी पर राहुल अवाना के समर्थकों ने जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। सैकड़ों समर्थकों और गाडियों के कारण डीएनडी पर यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने 17 सेकेण्ड के इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, 20 वाहनों और उनके स्वामियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।