ग्रेटर नोएडा जोन
ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित मॉल पर ईडी की छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला ?
ED raids on prestigious mall of Greater Noida, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में एक प्रतिष्ठित मॉल पर ईडी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है। छापेमारी की कार्राई सुबह से शुरू हुई थी। काफी देर तक चली छापेमारी की कार्रवाई के बाद ईडी की टीम ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि मामला मनी लांड्रिंग और वित्तीय अनियमित्ताओं से जुड़ा हुआ है। पूर्व में भी यह मॉल काफी चर्चा में रहा है। हालांकि ईडी की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेंड वेनिस मॉल पर वीरवार सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की। मॉल पहुंचकर ईडी की टीम ने मॉल में स्थित कई दुकानों और ऑफिसों की तलाशी ली। वहां से कई अहम दस्तावेज कब्जे में किए और कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई। ईडी की कार्रवाई के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई।
रिपोर्ट के अनुसार मामला दो बड़े ग्रुपों के बीच संपत्ति विवाद का है। ग्रेंड वेनिस मॉल के मालिक और डीएस ग्रुपों के बीच संपत्ति के बीच संपत्ति विवाद को लेकर पूर्व में भी प्रकरण चल रहा है। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा स्थित वेनिस मॉल के मालिक मोंटू भसीन जेल जा चुके हैं। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। मोंटू भसीन पर निवेशकों की रकम हडपने का आरोप है। मोंटू भसीन के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है।