यूपीआईटीएस-2025 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्टॉल को देख प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हुए खुश
UPITS-2025: The Prime Minister and the Chief Minister were delighted to see the stall of the Greater Noida Industrial Development Authority.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : यूपीआईटीएस 2025 का ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया। यहां हॉल नंबर -3 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपना स्टॉल लगाया है। शो का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में लगे स्टॉल का भ्रमण किया। वह ग्रेटर नोएडा के स्टॉल के सामने से गुजरे और स्टॉल को देखकर खुश दिखे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह और एसीईओ सुमित यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। वहीं , उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी स्टॉल का जायजा लिया। स्टॉल में प्रदर्शित योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी ली। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंत्री का स्वागत किया और स्लॉट में प्रदर्शित योजनाओं के बारे में जानकारी।
वहीं, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर भी ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर पहुंचे। बोनी कपूर ने ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों से इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर लगे अनोमोरफिक लीड वॉल, वेब स्टैंडी, डायमंड लीड क्यूब, क्विज और पजल गेम, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, वे अरे सिमुलेटर गेम, लाइव मग पेंटिंग, का युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह ट्रेड फेयर 29 सितंबर तक चलेगा।
प्राधिकरण की तैयारी का लिया जायजा
एक्सपो मार्ट में यूपीआईटीएस को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से की गई तैयारी का लाभ मिला। उद्घाटन के दिन बड़ी संख्या में वीआईपी एक्सपो मार्ट पहुंचे, लेकिन लोगों को ट्रैफिक जाम या किसी अन्य परेशानी से नहीं जूझना पड़ा। नासा पार्किंग में 8 हजार वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है, जिसके चलते लोगों को वाहनों की पार्किंग के लिए कोई असुविधा नहीं हुई है। सड़कों को मरम्मत होने से वाहनों को आवाजाही आसान बनी रही।
प्राधिकरण के उद्यान विभाग की तरफ से शहर की हरियाली में बढोत्तरी पर बहुत अधिक काम किया है। एक्सपो मार्ट और आसपास के क्षेत्र के आसपास इन प्रयासों का परिणाम सुखदायी रूप से दिखाई दे रहा है। एक्सपो मार्ट और उसके आसपास स्ट्रीट लाइट का पर्याप्त व्यवस्था की गई है। शो में आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए नासा पार्किंग से एक्सपो मार्ट तक आने -जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें संचालित की गई हैं। एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण की तरफ से सभी तैयारी की गई है। लोग आसानी से शो का हिस्सा बन सकते हैं।