किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने जेवर टोल किया फ्री, टोल प्रबंधन और प्रशासन के सामने रखी चार मांगें
Kisan Sabha workers made Jewar toll free, put four demands before toll management and administration

Panchayat 24 : अखिल भारतीय किसान सभा ने जेवर टोल पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जेवर टोल के बैरियर को हटाकर टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया। सूचना पाकर जेवर टोल प्लाजा प्रबंधन और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और किसान सभा के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक की। बैठक में किसान सभा ने अपनी मांगों को रखा। बैठक में उपस्थित टोल और प्रशासन के अधिकारियों ने मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
क्या है पूरा मामला ?
किसान सभा के जिलाध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि बुधवारको बड़ी संख्या में किसान सभा के कार्यकर्ता जेवर टोल प्लाजा पर पहुंचे। मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और टोल पर लगे बैरियर को हटा दिया। सूचना पाकर टोल कंपनी के मैनेजर जे के शर्मा और ईश्वर सिंह तथा जेवर के उपजिलाधिकारी अभय सिंह पहुंचे। किसान सभा और टोल प्रबंधन तथा प्रशासन के लोगों के बीच बातचीत हुई। किसान सभा ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। किसान सभा की ओर से प्रमुख रूप से चार मांगे रखी गई थी। इनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे और यूपीएसआईडीसी के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित गांवों के सभी निवासियों के लिए परिचय पत्र के आधार पर एक्सप्रेस वे पर आना-जाना फ्री होना चाहिए। हर टोल प्लाजा की 15 किलोमीटर की परिधि में स्थित गांव के लिए एनएचएआई पॉलिसी के अनुसार परिचय पत्र के आधार पर टोल फ्री होना चाहिए। टोल कंपनी में अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के योग्य सदस्यों को सेवायोजन किया जाए। इसके अतिरिक्त यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस लाइन बनाई जाए।