जेवर में पार्क बनाने की मांग उठी, मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र
Demand for making a park in Jewar arose, demand letter submitted to Nagar Panchayat officer
Panchayat24 : जेवर के स्थानीय लोगों द्वारा जेवर कस्बे में पार्क बनाने की मांग उठाई है। लोगों द्वारा मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ के नाम एक पत्र जेवर नगरपंचायत अधिकारी अशोक खरवार को सौंपा है। कस्बावासियों की ओर से यह पत्र भाजपा नेता प्रिंस भारद्वाज की ओर से सौंपा गया है। स्थानीय विधायक के सामने भी पत्र के माध्यम से इस मांग को उठाया गया है।
मुख्यमंत्री के नाम दिए गए पत्र में कहा गया है कि जेवर कस्बे का ऐतिहासिक, धार्मिक और राजनीतिक महत्व है। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण यहां तेजी से हो रहा है। इसके बावजूद जेवर कस्बे में सार्वजनिक पार्क का अभाव है। आजकल कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से घिरता जा रहा है। चिकित्सकों के द्वारा भी मरीजों को सुबह शाम टहलने की सलाह दी जाती है। पूर्व में लोग सड़क किनारे टहलते थे। आसपास की सरकारी जमीन पर युवा व्यायाम करते थे। लेकिन तेजी से कस्बे में जमीन पर निजी और सार्वजनिक निर्माण हुए हैं। सड़कों पर तेजी से ट्रैफिक बढ़ा है। ऐसे में सड़क किनारे टहलना खतरे से खाली नहीं है। लगभग 50 हजार की आबादी वाले जिले के इस अतिमहत्वपूर्ण कस्बे में लोगों को पार्क की बहुत जरूरत महसूस हो रही है।