ग्रेटर नोएडा जोनसेंट्रल नोएडा जोन

मुख्‍यमंत्री के पुतला दहन प्रकरण : पांच आरोपी गिरफ्तार, मुख्‍य आरोपी मोहित नागर ने वीडियो जारी कर गलगोटिया सहित कई कॉलेज को दी चेतावनी

Chief Minister's effigy burning case: Five accused arrested, main accused Mohit Nagar issued a video and warned many colleges including Galgotia

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पुतले की शव यात्रा निकाले जाने और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गेट पर पुतला दहन प्रकरण में सेंट्रल नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्‍य आरोपी और समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर की गिरफ्तारी में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, मोहित नागर ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। वीडियो में मोहित नागर ने गलगोटिया कॉलेज और कुछ अन्‍य शिक्षण संस्‍थानों को खुली चुनौती दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर किसानों की लंबित मांगों और समस्‍याओं का ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा समाधान नहीं किए जाने के विरोध में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पुतलने की शव यात्रा निकाली थी। बाद में प्राधिकरण के गेट पर पुतला दहन किया था। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा इसका विरोध किया गया। उनसे धक्‍कामुक्‍की कर भीड़ ने पुतले में आग लगा दी। घटना के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मुख्‍यमंत्री का पुतला दहन की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में मोहित नागर सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ नाजमद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीमों ने रात भर आरोपियों की तलाश में लगातार तलाशी अभियान चलाकर दबिश दी।

मोहित नागर की वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें : 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का पुतला दहन के मुख्‍य आरोपी मोहित नागर ने वीडियो जारी कर रखा अपना पक्ष

सूरजपुर पुलिस ने मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सबसे पहले आदित्‍य निवासी धूम मानिकपुर, इसके बाद जीवन और सौरभ निवासी कैमराला चक्रसेनपुर और विकास एवं कुणाल निवासी भोगपुर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी दादरी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं, पुलिस मुख्‍य आरोपी एवं समाजवादी छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर की तलाश की जा रही है।

मोहित नागर ने कहा- किसानों की समस्‍याओं का समाधान हो जाता तो यह दिन नहीं आता

मोहित नागर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिले के किसान सालों से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले दो सालों से किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने धूप, बारिस और सर्दी में पड़े हुए हैं। किसानों, विशेषकर महिलाओं ने लाठिया खाई हैं। इसके बावजूद शासन-प्रशासन ने इस बात पर विचार नहीं किया कि किसानों को उनके अधिकार कैसे दिलाए जाएं। समाजवादियों द्वारा किसानों के पक्ष में पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराने पर शासन प्रशासन की नींद खुली है। यदि शासन-प्रशासन पहले ही किसानों की समस्‍याओं के समाधान पर ध्‍यान दिया होता तो आज यह दिन देखना न पड़ा। मोहित ने वीडियो में कहा है कि समाजवादी किसानों के अधिकारों की लड़ाई भविष्‍य में भी लड़ते रहेंगे। चाहे इसके लिए चाहे इसके लिए बड़ा आन्‍दोलन ही क्‍यों न करना पड़े। मोहित नागर ने कहा कि हमारे साथियों, कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों को पुलिस ने उठाकर थानों में बिठा रखा है। उन्‍हें परेशान किया जा रहा है। उन्‍होंने आगे कहा कि हम डरने वाले कतई नहीं है।

गलगोटिया सहित कई कॉलेजों को खुली चेतावनी

मोहित नागर ने अपनी वीडियो में आगे गलगोटिया सहित कई बड़े नामचीन गॉलेजों को खुली चुनौती दी है। उन्‍हांने कहा है कि आगे इनका नंबर आने वाला है। उन्‍होंने इन कॉलेजों को लुटेरा कहा है। इनमें नॉलेज पार्क में स्थित एनआईयू, केसीसी, जीएनआईओटी और मंगलमय कॉलेजों का भी नाम लेते हुए कहा है कि इन सभी का हिसाब होगा। अपने लोगों के साथ अन्‍याय कतई नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button