नोएडा जोन

नोएडा में तथाकथित भाजपा नेता द्वारा महिला के साथ अभद्रता से वैश्‍य समाज में आक्रोश, कठोर कार्रवाई की मांग की

Panchayat24 : नोएडा में वायरल वीडियो में कथित भाजपा नेता द्वारा गुण्‍डाई किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। आरोपी द्वारा महिला से अभद्रता किए जाने और उसके पति को जातिसूचक शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए गाली गलौच किए जाने पर वैश्‍य समाज आक्रोशित है।

शुक्रवार को ऑल इंडिया वैश्‍य समाज फेडरेशन के नेतृत्‍व में वैश्‍य समाज के एक प्रतिनिधिमण्‍डल ने डीसीपी नोएडा जोन हरीश चन्‍दर से मुलाकात कर आरोपी नेता पर कार्रवाई की मांग की। डीसीपी ने वैश्‍य समाज के प्रतिनिधिमण्‍डल को आश्‍वस्‍त किया कि किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। जल्‍द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सोशल मीडिया पर नोएडा केसेक्‍टर-93 बी स्थित ओमेक्‍स ग्रांड हाऊसिंग सोसायटी में 5 अगस्‍त को तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्‍यागी द्वारा अभद्रता किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में श्रीकांत त्‍यागी महिला से दुर्व्‍यवहार करते हुए उसके पति को जातिसूचक शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए गाली गलौच की गई।

इतना ही नहीं महिला से हाथापाई भी की। पूरा मामला सोसायटी के कॉमन एरिया में एक श्रीकांत त्‍यागी द्वारा पेड़ लगाकर अवैध रूप से कब्‍जा किए जाने से शुरू हुआ। इस कॉमन एरिया में बच्‍चों के खेलने का स्‍थान है। महिला ने इस का विरोध किया था। महिला के साथ हुई इस अभद्रता का वैश्‍य समाज में तीव्र विरोध हुआ है। घटना पर वैश्‍य समाज के कई संगठनों ने तीव्र प्रतिक्रिया की है।

ऑल इंडिया वैश्‍य फेडरेशन के जिलाध्‍यक्ष एवं संरक्षक नोएडा वैश्‍य संगठन ने कहा कि जिस तरह से समाज की एक बेटी के साथ दुर्व्‍यवहार किया गया है, उससे पूरे समाज की भावनाएं आहत हैं। पूरा समाज इस बेटी के सम्‍मान में खड़ा है। पुलिस तथा प्रशासन को इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। समाज की भावना से पुलिस प्रशासन को अवगत कराने के लिए पुलिस कमिश्‍नर गौतम बुद्ध नगर को संबोधित एक ज्ञापन डीसीपी नोएडा जोन हरीश चंदर को सौंपा है। इस मौके पर वैश्‍य समाज से विनय अग्रवाल, गौरव सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, सत्य नारायण गोयल, बलराज गोयल, विकास जैन,अमित अग्रवाल तथा ग्रेटर नोएडा से तरुण राज अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अग्रवाल मित्र मंडल नोएडा सुरेश गुप्ता और रबूपुरा से सुनील तायल, दनकौर से अतुल मित्तल, बिलासपुर से सचिन सौरभ, राजुल अग्रवाल साथ में गिरीश सिंघल, अरविंद गुप्ता और मनोज गोयल आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button