उत्तर प्रदेश

तीन जिलों और तीन थानों से जुड़ गया महिला की मौत का मामला : जानिए दादरी और बादलपुर क्षेत्र से घटना का संबंध ?

Woman's death case linked to three districts and three police stations: Know the relation of the incident to Dadri and Badalpur area?

Panchayat 24 : एक महिला की मौत के मामले के खुलासने ने सभी को चौंका दिया है। जितना इस मामले का खुलासा चौकाने वाला है, उतना ही पूरे मामले का विस्‍तार भी है। पूरा मामला तीन जिलों से जुड़ा हुआ है। वहीं, इस मामले का पूरा घटनाक्रम तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। पूरे घटनाक्रम में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रूप से सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन भी जुड़े हुए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार बीती 29 जनवरी को मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले एक व्‍यक्ति ने सूचना दी थी कि उसकी बहन सता उर्फ संजना गाजियाबाद अपनी बहन से मिलने आई थी। पुराना बस अड्डा पहुंचने के बाद वह अचानक गायब हो गई। काफी तलाशने पर भी पुलिस को उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की तलाश शुरू कर दी। जांच में पुलिस ने दादरी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक अरूण कुमार निवासी लुहारली  को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरूआत में अरूण ने पुलिस को झूठ बोलकर भ्रमाने का प्रयास किया। सख्‍ती से पूछताछ के बाद आरोपी युवक ने महिला की गला दबाकर हत्‍या करने की बात स्‍वीकार कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी मार्ग पर अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास से शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्‍यारोपी की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त शॉल और कार भी बरामद कर ली है।

लिव इन का था मामला

दरअसल, दादरी कोतवाली क्षेत्र के लुहारली गांव का रहने वाला अरूण गाजियाबाद में कई सालों से ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था। लगभग पांच साल पूर्व उसकी मुलाकात मूलरूप से जिला हापुड़ एक गांव की रहने वाली सता उर्फ संजना से हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार पिछले दो सालों से अरूण और संजना मसूरी कोतवाली क्षेत्र के मिसलगढ़ी गांव में पति एवं पत्‍नी की तरह रह रहे थे। संजना (37) शादी शुदी थी। उसकी शादी संजय नामक एक व्‍यक्ति से हुई थी। संजना के चार बच्‍चे हैं। बड़ा बेटा लगभग 16 साल का है।

आरोपी ने स्‍टांप पर किया करार, महिला ने भी कर लिया था स्‍वीकार

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार हत्‍यारोपी अरूण ओर मृतका संजना ने एक गैर पंजिकृत स्‍टांप पर करार किया था। करार के अनुसार अरूण दूसरी शादी कर सकता है लेकिन संजना उसके साथ पत्‍नी की तरह रहेगी। मृतका को भी इस करार की शर्ते स्‍वीकार थी। पुलिस के अनुसार महिला के परिजनों को अरूण और संजना के इस संबंध के बारे में पता था। लेकिन अरूण के परिजन इस बात से पूरी तरह बेखबर थे।

दूसरी शादी के बाद पैदा हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार बीते नवंबर महीने में अरूण की शादी गाजियाबाद के विजय नगर में हो गई थी। शुरूआत में सबकुछ ठीकठाक चला। लेकिन दूसरी शादी यह खेल अधिक दिनों तक नहीं चल सका। दोनों के बीच विवाद होने लगे। आरोपी अपनी पत्‍नी के साथ अधिक समय बिताने लगा जिससे उनके बीच विवाद और अधिक बढ़ गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लगभग 40 हजार रूपया महिना मृतका को देता था। लेकिन वह इतने से संतुष्‍ट नहीं थी। अब संजना अरूण को उसकी पत्‍नी के पास जाने से रोकने लगी थी। इसको लेकर अरूण परेशान था और उससे छुटकारा पाना चाहता था।

आरोपी के घर के पास पहुंच गई थी महिला

पुलिस के अनुसार मृतका से अरूण काफी दिनों से नहीं मिला था। इसको लेकर मृतका परेशान थी। वह आरोपी पर मिलने के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन वह बार बार झूठ बोल रहा था। बीते 28 जनवरी को वह आरोपी से मिलने उसके घर बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित महामाया एंक्‍लेव के पास पहुंच गई। इस बारे में आरोपी को भी पता चल गया था। उसने किसी तरह महिला को घर आने से रोका और एनटीपीसी रोड के पास उससे मुलाकात की। आरोपी ने उसको अपनी कार में बिठाया और एनटीपीसी रोड़ पर चला गया। इस दौरान उसने महिला को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। गाड़ी में ही उसके शॉल से गला दबाकर हत्‍या कर दी। बाद में अंबुजा कंपनी के पास झाडियों में शव को ठिकाने लगा दिया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

गायिजाबाद पुलिस के अनुसार महिला की गुमशुदगी की जांच में जुटी पुलिस टीम को अरूण और संजना के संबंध के बारे में पता चल गया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए अरूण को हिरासत में लिया था। उसके चेहरे पर कुछ चोट थी। इसके बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसका किसी से झगड़ा हो गया था। लेकिन पुलिस ने जल्‍द ही उसके झूठ को पकड़ लिया। झूठ पकड़े जाने के बाद आरोपी ने सारी घटना बयां कर दी।

Related Articles

Back to top button