उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक : बारहवीं का जीव विज्ञान और गणित का पेपर लीक, समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर बोला हमला

UP Board exam paper leaked: 12th Biology and Mathematics paper leaked, Samajwadi Party attacks BJP

Panchayat 24 : आगारा में यूपी बोर्ड की बारहवीं कक्षा का जीव विज्ञान और गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। यूपी बोर्ड के पेपर और वायरल पेपर के कोड भी समान पाए गए। मामला संज्ञान में आते ही विभाग के अािला अधिकारियों ने केन्‍द्र व्‍यवस्‍थापक सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, इस पेपर लीक मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, आगरा के रौझौली किरावली स्थित अतर सिंह इंटर कॉलेज  को यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्‍द्र बनाया गया था। वीरवार को यहां दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में यूपी बोर्ड की बारहवीं कक्षा का जीव विज्ञान और गणित के पेपर थे। हाई स्‍कूल का कृषि का भी पेपर चल रहा था। पेपर शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद जीव विज्ञान एवं गणित के पेपर की फोटो कॉपी वॉटसअप ग्रुप पर वायरल हो गई। इस ग्रुप पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य एवं अध्‍यापक भी जुड़े हुए थे। पेपर लीक की खबर के बाद हड़कंप मच गया। पेपर को आनन फानन में ग्रुप से हटाया गया लेकिन तब तक यह खबर जंगल में आग की तरह फैल चुकी थी। माना जा रहा है कि स्‍कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों की मिली भगत से ही पेपर लीक की यह घटना घटी है। मामला संज्ञान में आने पर जिला परीक्षा पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जांच के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से फतेहपुर सीकरी के अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने पर राज्‍य की सत्‍ताधारी पार्टी भाजपा पर हमला बोला है। उन्‍होंने अपने एक्‍स अकाउंट पर लिखा है कि भाजपा सरकार के शासनकाल में जिस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर यूपी बोर्ड तक के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, उससे उप्र के युवाओं और बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

Related Articles

Back to top button