ग्रेटर नोएडा जोन

‘तपस्‍या रिटायरमेंट ओल्‍ड ऐज होम’ के बुजुर्गों के साथ ‘साथी हाथ बढ़ानो समूह’ ने बांटी खुशियां, बुजुर्गों को दिए कपड़े

With the elders of 'Tapasya Retirement Old Age Home', 'Saathi Hath Badhano Group' shared happiness, gave clothes to the elderly

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने तपस्या रिटारमेंट ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों के साथ मिलकर खुशियां बांटी। बुजुर्गों से उनके जीवन के अनुभव सुने। समूह द्वारा बुजुर्गों को उनकी जरूरत के कपड़े भी दिए गए। इसके अतिरिक्‍त बी.पी मशीन,बेडशीट्, और बाकी दिनचर्या का जरूरी का सामान भी मुहैया कराया गया। समूह द्वारा लगातार 2019 से सामाजिक सरोकार के कार्यों को किया जा रहा है।

बुजुर्गो से जाने जीवन के खट्टे मीठे अनुभव

तपस्‍या ओल्‍ड ऐज होम में  11 सदय है। 2 से 3 हेल्पर भी मौजूद हैं। यह रह रहे बुजुर्गों में से किसी को पढ़ाने का शौक है ,किसी को गिटार बजाने का, किसी को भजन का शौक है। उनसे बात करके पता चला कि उनके परिवार के लोग कभी कभी उनसे मिलने आते रहते है।

मंजुल यादव और सरोज शर्मा ने बताया कि वृद्धावस्‍था वह समय होता है जिसमे मनुष्य अपने परिजनो के पास रहना चाहता है, परंतु कुछ लोगो को ये अवसर प्राप्‍त नहीं हो पाता है। मजबूरी में उन्हें ओल्ड एज होम में रहना पड़ता है। साथी हाथ बढ़ाना समूह की टीम के सदस्यों ने सभी बुजुर्गों के साथ समय बिताया उनका बहुत कुछ समझने का प्रयास किया। इस दौरान गौर सिटी की पार्क एवेनुए कल्चरल कमटी ने भी साथी हाथ बढ़ाना समूह के लोगों की मदद की।

रंजीत सिंह और प्रत्यूष कुमार ने बताया कि हमने वहाँ के बुजुर्गों से बात करके उनके दिनचर्या के बारे में जाना ,साथ ही उन्हें बी पी की मशीन का उयोग भी करके बताया। साथी हाथ बढ़ाना की टीम ने तकिया जाएगा। इस मौके पर समूह के सदस्‍य अंकित, रंजीत सिंह, बेबी एंजेल,राजीव टंडन, विवेक कुमार, सुरेंद्र सिंह, अमनप्रीत, जितेंद्र, सरोज शर्मा,अनिता प्रजापति, गौरव गुप्ता और गौरव मित्तल आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button