उत्तर प्रदेश

दर्दनाक सड़क हादसा : रोड़वेज बस और कार की टक्‍कर, चार की मौत

Traumatic road accident : roadways bus and car collide, four killed

Panchayat24.com : शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बस ने एक कार को टक्‍कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला औरेया का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इटावा जिले के लबेदी थाना क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित उग्‍गरपुरा के रहने वाले 11 लोग कानपुर के बिठूर घाट गंगा स्‍नान के लिए बीते गुरूवार को गए थे। सभी ने कानपुर जाने के लिए एक ईको कार किराए पर की थी। कानपुर में गंगा स्‍नान के बाद सभी श्रद्धालु बिठूर में ही रूके थे। शुक्रवार तड़के वह अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार बेला-विधुना मार्ग पर पहुंची, सामने से तेज गति से विपरीत दिशा में आ रही रोड़वेज बस ने कार को टक्‍कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे में अनमोल (07), गीता (50), सुशीला (45) और शैलेंद्र (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जोगेश, दीपू, जगतसिंह, कल्लू और प्रेमकुमार गंभीर रूप घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार बस में सवार किसी यात्री घायल होने की सूचना नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button