चोरों ने मन्दिर के दानपात्र उखाड़े, 50 हजार का दान ले उड़े, खाली दानपात्र बरामद
The thieves uprooted the donation boxes of the temple, took away the donation of 50 thousand, recovered the empty donation boxes
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में देर रात सेक्टर-36 स्थित शिव शंकर शक्ति मन्दिर से अज्ञात चोर दान पात्र उखाड़ ले गए। चोरों ने दानपात्र से दान की रकम निकाल ली। खाली दान पात्र को मंदिर से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए। शनिवार तड़के लोगों ने मन्दिर से दान पात्रों को गयाब पाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मन्दिर ट्रस्ट ने पुलिस को मामले की लिखित सूचना दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मामला सेक्टर बीटा-2 थाना क्षेत्र का है।
शिव शंकर शक्ति मन्दिर ट्रस्ट के महासचिव बलराज हूण ने बताया कि सेक्टर में स्थित शिव शंकर शक्ति मन्दिर परिसर में कुल पांच दानपात्र रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह बीते शुक्रवार को मंदिर में संध्या आरती के बाद यथावत तरीके से मंदिर के कपाट बंद किए गए थे। शनिवार तड़के जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि शनिदेव और हनुमानजी के सामने लगे दान पात्र गायब हैं। पुजारी ने तुरन्त फोन कर घटना की जानकारी मन्दिर ट्रस्ट के सदस्यों को दी। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और सेक्टरवासी मंदिर में एकत्रित हो गए। मंदिर के पीछे लगभग सौ मीटर की दूरी पर बनी ग्रीन बेल्ट में खाली दानपात्र पड़े मिले। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। मंदिर ट्रस्ट के सचिव बलराज सिंह ने बताया कि दान पात्र में लगभग 50 से 60 हजार रूपये होने का अनुमान हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
छोटे सिक्कों छोड़ गए चोर
मंदिर ट्रस्ट के सचिव बलराज हूण ने बताया कि उन्हें ग्रीन बेल्ट में खाली दोनों दान पात्र मिले हैं। मौके से श्रद्धालुओं द्वारा दान के रूप में चढ़ाए गए एक रूपये के छोटे सिक्कों को भी चोर दानपात्र के साथ छोड़ गए। वहीं, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में मंदिर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे कर रही है।