गाज़ियाबाद

गाजियाबाद समाचार : जगत जननी मां को खुश करने के लिए चुल्‍लक ने चूहा और गुर्दा की मदद से अपनी मां की हत्‍या कर दी

Ghaziabad News: To please Jagat Janani Maa, Chullak killed his mother with the help of a rat and a kidney

Panchayat 24 : गाजियाबाद से एक हतप्रभव करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने जगत जननी माता को खुश करने के लिए चुल्‍लक ने अपनी जन्‍म देने वाला माता की हत्‍या कर दी। इस हत्‍याकांड़ में चुल्‍लक की मदद उसके दो साथी चूहा और गुर्दा ने की। पुलिस ने हत्‍याकांड़ का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चुल्‍लक अपनी मां से नाराज था। उसकी मां उसको ताने देती थी। इसी के चलते उसने चूहा और गुर्दा की मदद से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया। मामला ट्रोनिका सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला गांव में सुनील कुमार परिवार सहित रहते है। वह हापुड़ में एक फार्म हाऊस पर चौकीदार का काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा मनीष दिल्‍ली में चौकीदार की नौकरी करता है। सुनील कुमार की पत्‍नी संगीता (55) ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्‍टरी में काम करती है। वह अपने छोटे बेटे मोहित उर्फ चुल्‍लक के साथ गांव में ही रहती है। बीते 3 अक्‍टूबर को संगीता घर से फैक्‍टरी जाने के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। अगले दिन उसका शव गांव में घर से महज कुछ दूरी पर खाली मैदान में पड़ा मिला था। उसके चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे। शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। आशंका जताई जा रही थी कि महिला की हत्‍या से पूर्व कुछ गलत किया गया था। ग्रामीणों ने महिला की हत्‍या को लेकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्‍से का सामना करना पड़ा। परिजनों ने शव को घटनास्‍थल से नहीं उठाने दिया था। परिजन मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने काफी समझाबुझाकर लोगों के गुस्‍से को शांत किया। जद मामले का खुलासा कर हत्‍यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की का आश्‍वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया था।

गाजियाबाद पुलिस ने महिला के हत्‍याकांड़ का किया चौकाने वाला खुलासा

डीसीपी ग्रामीण सुरेन्‍द्र नाथ तिवारी ने बताया कि महिला के हत्‍याकांड़ के खुलासे के लिए घटनास्‍थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिस फैक्‍ट्री में वह नौकरी करती थी, वहां पर भी पूछताछ की गई। पुलिस जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे। इन्‍हीं सुरागों पर पुलिस ने मजबूती से काम किया। पुलिस ने हत्‍याकांड़ के आरोप में मृतका संगीता के छोटे बेटे सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्‍लक, उसके साथी सचिन उर्फ चूहा और अंकित उर्फ गुर्दा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध भी स्‍वीकार कर लिया।

चुल्‍लक ने चूहा और गुर्दा के साथ क्‍यों की अपनी मां की हत्‍या ?

पुलिस के अनुसार मृतका संगीता का छोटा बेटा सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्‍लक डीजे बजाने का काम करता था। उसका काम धंधा चल नहीं रहा था। वह घर पर ही रहता था। इसके लिए संगीता उसको डांटती थी। कोई अच्‍छा काम धंधा करने के लिए कहती थी। उसको निकम्‍मा कहते हुए नौकरी नहीं करने पर ताने देती थी। चुल्‍लक को अपन मां का यह बर्ताव पसंद नहीं था। चुल्‍लक के मन में अपनी मां के प्रति बहुत गुस्‍सा था। नवरात्रों के लिए चुल्‍लक दिल्‍ली के ज्‍वाला देवी की ज्‍योति लाने के लिए जाना चाहता था। उसके डीजे का एक स्‍पीकर खराब था। चुल्‍लक ने संगीता से बीस हजार रूपये मांगे। संगीता ने चुल्‍लक को रूपये नहीं दिए। उसको डांटते हुए उल्‍टा सीधा कहते हुए डांटा। संगीता ने चुल्‍लक से कहा कि तू नाकारा है। निकम्‍मा है। घर पर पड़ा रहता है। मेरी कमाई खाता है। संगीता ने गुस्‍से में चुल्‍लक से यहां तक कहा कि वह अपने हिस्‍से का प्‍लाट बड़े बेटे के नाम कर देगी। पुलिस के अनुसार चुल्‍लक ने बताया कि मां के मुंह से नाकारा और निकम्‍मा शब्‍द सुनकर वह गुस्‍से से भर गया। इसके बाद उसने अपनी मां की हत्‍या करने का फैसला कर लिया।

ऐसे दिया हत्‍याकांड़ को अंजाम

पुलिस के अनुसार मृतका संगीता से डांट खाने के बाद चुल्‍लक ज्‍योति लेने के लिए कालाका जी दिल्‍ली चला गया। वह 3 अक्‍टूबर को वहां से लौटा और घर पर सो गया। दोपहर में अपने दोस्‍त चूहा और गुर्दा के संग मिलकर शराब पी। शाम को अपनी मां संगीता को लेने फैक्‍ट्री चला गया। रास्‍ते में चूहा और गुर्दा के साथ मिलकर संगीता को मौत के घाट उतार दिया।

चूहा और गुर्दा ने चुल्‍लक को मां की हत्‍या के लिए उकसाया

पुलिस ने बताया कि चुल्‍लक उर्फ सुधीर उर्फ मोहित ने पूछताछ में बताया कि अपने साथी सचिन उर्फ चूहा और अंकित उर्फ गुर्दा के पास पहुंचकर उसने शराब पी थी। उसने साथियों को बताया कि मैं घर की तरफ से बेहद परेशान हूं। मां क हत्‍या करनी है। इतना सुनकर चूहा और गुर्दा ने कहा कि भाई तू चिंता मत कर। हम तेरे साथ हैं। श्‍राब पीने के बाद चुल्‍लक चूहा की बाइक लेकर अपनी मां संगीता को लेने के लिए फैक्‍ट्री चला गया। वहां से कच्‍चे रास्‍ते से संगीता को लेकर गैस एजेंसी के पीछे पहुंचा। वहां से संगीता को पकड़कर सुनसान स्‍थान पर ले गया। वहां पर चूहा और गुर्दा पहले से ही मौजूद थे। उन्‍होंने संगीता को पकड़ लिया। चुल्‍लक ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। घायल संगीता जमीन पर गिर पड़ी और दम तोड़ दिया। हत्‍यारोपियों ने उसके शव को कच्‍चे रास्‍ते से उठाकर सड़क किनारे रख दिया। पुलिस ने हत्‍यारोपियों की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त ईंट बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्‍लक पर शराब तस्‍करी, मारपीट, लूट और गैंगस्‍टर जैसे मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button