राष्ट्रीय

सावधान : नए रूप में लौट रहा है कोरोना, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर में मिले संक्रमित, जानिए किस शहर में फिर से अनिवार्य किया गया मास्‍क

Caution: Corona is returning in a new form, infected found in Ghaziabad and Bulandshahr, know in which city mask has been made mandatory again

Panchayat 24 : देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। कोरोना का नया वेरिएंट jN.1 वेरिएंट गोवा, केरल और महाराष्‍ट्र के बाद दूसरे राज्‍यों में पांव पसार रहा है। मंगलवार को कोरोना के 614 नए मामले सामने आए हैं। दिल्‍ली एनसीआर में भी कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्‍तक दे दी है। गाजियाबाद में शास्‍त्रीनगर एक पार्षद और बुलन्‍दशहर में एक 17 वर्षीय किशोर में कोरोना संक्रमण पाया गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लोगों के बीच आईसोलेशन, मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग आदि को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच केन्‍द्र और राज्‍य सरकरों ने भी आवश्‍यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

चंड़ीगढ़ में मास्‍क लगाना हुआ अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंड़ीगढ़ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। लोगों को भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर मास्‍क का प्रयोग करने की सलाह दी है। अस्‍पतालों में जाने वाले मरीजों और उनके साथ जाने वाले तिमारदारों को भी मास्‍क अनिवार्य रूप से प्रयोग करना होगा। यादि किसी व्‍यक्ति को जुकाम, बुखार या फिर सांस लेने में परेशानी होती है तो तुरन्‍त चिकित्‍सक को दिखाना की सलाह दी है। वहीं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेशन में रहने की बात भी कही गई है।

केन्‍द्र ने राज्‍यों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश 

केन्‍द्र सरकार ने कोरोना के नए संकट के बीच राज्‍य सरकारों को सतर्कता बरतने और स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। राज्‍यों के साथ समीक्षा बैठक में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य राजनीति का क्षेत्र नहीं है। इस संकट से एक बार फिर साथ मिलकर काम करने का समय है। उन्‍होंने सभी राज्यों से सतर्क रहने, निगरानी बढ़ाने, दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और टीकों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने की बात कही है। केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर हर अस्‍पताल में तीन महीने में एक मॉक ड्रिल की जाएगी।

उत्‍तर प्रदेश सरकार हर‍ स्थिति से निपटने को तैयार : ब्रजेश पाठक

उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्थिति काबू में हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर टेस्‍ट कराए जा रहे हैं। लोगों को डरने की आवश्‍यकता नहीं है। यह कोरोना का कोई वेरिएंट नहीं, सबवेरिएंट है। वहीं डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी कहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत खतरनाक नहीं है। सावधान रहने की आवश्‍यकता है।

Related Articles

Back to top button