नोएडा जोन

दो बच्‍चों की मां को गैर मर्द से हुआ प्‍यार, प्रेमी को पाने के लिए रची खौफनाक साजिश, जानिए क्‍या हुआ साजिश का अंजाम ?

Mother of two children fell in love with another man, hatched a horrifying conspiracy to get her lover, know what was the outcome of the conspiracy?

Panchayat 24 : अक्‍सर सुनते रहे हैं कि प्‍यार अंधा होता है। प्‍यार में इंसान सही और गलत का अंतर भूल जाता है। मंगलवार को यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब नोएडा पुलिस ने एक ब्‍लाइंड मर्डर का खुलासा किया। पुलिस के खुलासे में जब सामने आया कि एक 13 साल के बेटे की मां एक गैर मर्द से दिल लगा बैठी और प्रेमी को पाने के लिए पति की हत्‍या की खौफनाक साजिश को अंजाम देने की हद तक चली गई। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमि सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेद दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, इस नाजायज प्रेम कहानी की शुरूआत गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा जोन की सेक्‍टर-113 कोतवाली से शुरूआत होती है। पुलिस को 26 जुलाई को सूचना मिलती है कि ए- स्‍क्‍वायर मॉल के पीछे वाले नाले में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। शव को एक बोरे में भरकर यहां डाला गया था। प्रतीत हो रहा था कि शव को ठिकाने लगाने के इरादे से यहां डाला गया था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि इस युवक की हत्‍या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने आसपास के जिलों में इस संबंध में सूचना भेजकर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया लेकिन ब्‍लाइंड मर्डर में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग रहा था। शव की शिनाख्‍त और हत्‍यारोपियों तक पहुंचने के पुलिस के सभी प्रयास असफल होते हुए दिख रहे थे।

गाजियाबाद पुलिस की जानकारी से जगी उम्‍मीद की किरण

इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया। गाजियाबाद की इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने सेक्‍टर-113 कोतवाली पुलिस को बताया कि जिस हुलिया वाले व्‍यक्ति का शव आपके क्षेत्र में स्थित नाले से बरामद हुआ है, ऐसे ही एक व्‍यक्ति की गुमशुदगी उनके यहां पर दर्ज कराई गई है। यह गुमशुदगी एक महिला ने दर्ज कराई है। गुमशुदा व्‍यक्ति उसका पति है। गाजियाबाद पुलिस की इस जानकारी से नोएडा पुलिस को उम्‍मीद की किरण जगी। नोएडा पुलिस ने इंरिदारपुरम कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। महिला ने मृतक की पहचान अपने पति के रूप में कर ली।

दरअसल, मूलरूप से बिहार निवासी पप्‍पु परिवार सहित इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के मकानपुर गांव में किराए पर रहता था। परिवार में पत्‍नी मनीषा और दो बेटे है। दो महीने पूर्व मनीषा की मुलाकात मूलरूप से फर्रूखाबाद निवासी, हाल पता इंदिरापुरम निवासी पंकज से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मनीषा पंकज को बहुत अधिक चाहती थी। वह अपने पति और बच्‍चों को छोड़कर पंकज के साथ रहना चाहती थी। दोनों के बीच अंतरंंग संबंध भी कई बार बने थे। मनीषा के पति पप्पु ने उसको पंकज के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद मनीषा और पप्‍पु के परिवार में कलेश होने लगा था। यहां तक कि पप्‍पु ने मनीषा के साथ मारपीट भी करनी शुरू कर दी थी। मनीषा ने इस बारे में पंकज को बताया। इसके बाद दोनों ने फैसला किया कि जब उन्‍हें एक साथ रहना ही है तो पप्‍पु का उनके बीच क्‍या काम। उसको रास्‍ते से हटना ही होगा। दोनों ने पप्‍पु की हत्‍या करने का फैसला किया। इस बारे में पंकज ने अपने छोटे भाई अतुल से बात की। अतुल नोएडा में सर्फाबाद गांव में किराए पर रहता था। तीनों ने मिलकर पप्‍पु की हत्‍या की योजना बनाई।

प्रेमी को पाने के लिए ऐसे दिया पति की हत्‍या की खौफनाक साजिश को अंजाम

पंकज ने साजिश को अंजाम देने के लिए इंदिरापुरम में ही न्‍याखंड-2 में एक कमरा किराए पर लिया। योजना के अनुसार हत्‍या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए सामान एकत्रित किया गया। आलू के दो शाली बोरे, बोरों को बांधने के लिए प्‍लास्टिक की रस्‍सी और बोरे को सिलने के लिए एक प्‍लास्टिक की पतली सूतली और सूजा खरीदा गया। योजना के अनुसार पंकज ने विवाद समाप्‍त करने के लिए पप्‍पु से मुलाकात की। बातचीत करने के लिए 24 जुलाई को उसको अपने कमरे पर बुलाया। अतुल भी वहां आ गया। तीनों ने मिलकर वहां शराब पी। पंकज और अतुल ने पप्‍पु को खूब शराब पिलाई और स्‍वयं शराब पीने का नाटक करते रहे। पप्‍पु को नशा होने के बाद मनीषा भी वहां पहुंच गई। पंकज ने उसके पैरों को पकड़ा जबकि मनीषा ने पति के दोनों हाथों को जकड़ लिया। अतुल ने प्‍लास्टिक की रस्‍सी से पप्‍पु की गला दबाकर हत्‍या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव के कमरे में छोड़कर मनीषा अपने कमरे पर आ गई। वहीं, पप्‍पु की स्‍कूटी से ही पंकज अतुल को सर्फाबाद छोड़ने के बाद मनीषा के पास लौट आया।

अगले दिन शाम को लगभग 6 बजे मनीषा और पंकज न्‍यायखंड वाले कमरे पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद अतुल भी वहां पहुंच गया। तीनों ने मिलकर पप्‍पु के शव को बोरे में सील कर दिया। शाम को अंधेरा होने पर गली सुनसान हो गई। पंकज और अतुल पप्‍पु क स्‍कूटी पर शव को रखकर नोएडा ए-स्‍क्‍वायर मॉल के पास पहुंचे। मौका पाकर शव को नाले में फेंक दिया। मनीषा पंकज के कमरे पर ही पंकज के लौटने का इंतजार करती रही। शव को ठिकाने लगाने के बाद पंकज ने अतुल को सर्फाबाद में छोड़ दिया और मनीषा के पास पहुंच गया।

इंदिरापुरम पुलिस को किया गुमराह करने का प्रयास, नोएडा पुलिस को दिए विरोधाभाषी बयान

डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद मनीषा ने 2 अगस्‍त को इंदिरापुरम कोतवाली में अपने पति पप्‍पु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस पूछताछ एवं जानकारी के लिए मनीषा को बुलाती थी लेकिन वह नहीं जाती थी। यह बात इंदिरापुरम नाले में मिले अज्ञात शव की जांच में जुटी नोएडा पुलिस को भी बताई थी। इंदिरापुरम पुलिस के संग नोएडा पुलिस मकनपुर स्थित पप्‍पु के मकान तक पहुंंच गई थी। पुलिस द्वारा बताए गए हुलिया और शव के पास मिले सामान और फोटो को देखकर मनीषा ने नोएडा में मिले शव की शिनाख्‍त अपने पति पप्‍पु के रूप में कर ली थी। नोएडा पुलिस ने मनीषा से पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। विरोधाभाषी बयान दिए। नोएडा पुलिस को दाल में काला प्रतीत हुआ। पूछताछ के दौरान पुलिस के सारी घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने मनीषा सहित पंकज और अतुल को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button