सेंट्रल नोएडा जोन

मुख्‍यमंत्री पुतला दहन : मुख्‍य आरोपी मोहित नागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Chief Minister's effigy burning: Police arrested the main accused Mohit Nagar, sent to jail in 8 days judicial custody

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गेट पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पुतले की शव यात्रा निकाले और पुतला दहन करने के मुख्‍य आरोपी मोहित नागर को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसको 8 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मोहित नागर तथा उसके अन्‍य साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

 क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर ने लगभग एक सप्‍ताह पूर्व अपने साथियों और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के संग मिलकर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्‍य गेट पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पुतलने की शव यात्रा निकालते हुए पुतला दहन किया था। इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ ने धक्‍कामुक्‍की कर पुतला दहन कर दिया था। घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ने मामले में मुख्‍य आरोपी मोहित नागर सहित 6 लोगों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को पहले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। बीते रविवार को पुलिस ने मुख्‍य आरोपी मोहित नागर को मुखबिर की सूचना पर सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में से ही गिरफ्तार कर लिया।

किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं : मोहित नागर

पुतला दहन का घटना को अंजाम देने के बाद मुख्‍य आरोपी मोहित नागर मौके से फरार हो गया था। इसके बाद उसने एक वीडियो के माध्‍यम से कहा था कि वह एक समाजवादी विचारधारा से जुड़ा है। समाजवादी किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उसने भी किसानों के अधिकारों के समर्थन में इस घटना को अंजाम दिया है। मोहित नागर घटना को अंजाम देने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहा था।

समाजवादी पार्टी ने मोहित नागर के कृत्‍य से झाडा था पल्‍ला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहित नागर के इस कृत्‍य की समाजवादी पार्टी और पार्टी नेताओं को कोई जानकारी नहीं थी। उसने पार्टी को बिना पूर्व सूचना के इस घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष और कई नेताओ से बातचीत की। सभी ने कहा कि उनका मोहित नागर की इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। वहीं, समाजवादी पार्टी जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि मोहित नागर गौतम बुद्ध नगर समाजवादी छात्र सभा का जिलाध्‍यक्ष है। उसने इस घटना को बिना जिला पार्टी संगठन को सूचित किए पुतला दहन किया है। हो सकता है कि इस संबंध में लखनऊ से कोई निर्देश मिला हो। इस बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button