Panchayat 24 : कार सवार कपड़ा कारोबारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कारोबारी के मकान से कुछ दूरी पर हुई। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर पीडित परिजन बाहर निकले। उन्होंने कारोबारी को लहूलुहान अवस्था में पाया। पीडित को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला लखनऊ के ठाकुरगंंज का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भुवर गांव निवासी रोशनलाल मौर्य का जेएमआर नाम से एक मैरिज लॉन है। उनका बेटा महेन्द्र (30) पारा में एक कपड़े की दुकान चलाता है। बीते सोमवार लगभग 10:30 बजे वह अपनी दुकान बंद करकेकार में सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में भुवर क्रांसिंग के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। महेन्द्र भी रूक गया। तभी कुछ समझने से पूर्व इन हमलावरों ने महेन्द्र पर गोलियां बरसा दी। मीडिया रिपोर्ट अनुसार महेन्द्र को दो गोलियां लगी और वह लहूलुहान हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिजनों ने पुलिस को बताया कि महेन्द्र का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। देर रात को ही पुलिस ने हमलावरों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। वहीं पुलिस पूरी घटना की पड़ताल में जुटी हे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी केमरों की तलाश की जा रही है।