ग्रेटर नोएडा जोन

समय रहते मिली सूचना तो साइबर ठगों के प्रयासों पर पुलिस ने फेरा पानी, पीडित के खाते में लौटी ठगी की रकम

When the information was received in time, on the efforts of cyber thugs, the police threw water, the amount of the cheat was returned to the victim's account.

Panchayat24 : पुलिस द्वारा समय पर की गई कारवाई से साइबर ठगों के हाथ में जा चुकी ठगी की रकम को वापस पीडित के खाते में जमा करया जा सका। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी ईमेल, फर्जी कॉल, अज्ञात नम्‍बर पर मांगी गई निजी जानकारी मुहैया न कराएं। अन्‍यथा साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार मूलरूप से गोरखपुर निवासी अक्षय कुमार नॉलेज पार्क-3 स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। बीती 25 जून दोपहर को उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अक्षय को बताया कि वह उनके पिताजी के मित्र हैं। वह कुछ रकम उनके खाते में डाल रहे है जिसे वह अक्षय से ग्रेटर नोएडा आकर प्राप्‍त कर लेंगे। आरोपी ने बताया कि उसके फोन पर एक क्‍यूआर कोड़ आएगा उसको स्‍कैन करते ही रूपये उसके खाते में आ जाएंगे।

बिना जांच के कर लिया विश्‍वास

अक्षय ने पिता के मित्र होने पर सामने वाले व्‍यक्ति पर किसी तरह का शक नहीं किया। आरोपी द्वारा बताए अनुसार उसके फोन पर एक क्‍यूआर कोड़ आया जिसे उसने स्‍कैन कर Pay के बटन को दबा दिया। तुरन्‍त ही अक्षय के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिससे उसे पता चला कि उसके खाते से 2 हजार रूपये कट गए हैं। उसने तुरन्‍त बैक कॉल कर आरोपी को इसके बारे में बताया। आरोपी ने कहा कि यह एक सामान्‍य प्रक्रिया है। कुछ ही देर में उसके खाते में कटी हुई रकम वापस लौट जाएगी। बस यह एक और क्‍यू आर कोड़ स्‍कैन कर ले जिससे बाकी की रकम उसके खाते में पहुंच जाए।

खाते से 54 हजार रूपये निकलने पर ठगी का पता चला 

अक्षय ने उसकी बात पर विश्‍वास कर ऐसा कर दिया। इसके बाद उसे खाते से तीन बार में 59918 रूपये कट गए। अब अक्षय को पता चल गया कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने तुरन्‍त साइबर सेल से सम्‍पर्क किया। साइबर सेल ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए उस खाते को फ्रीज करा दिया जिस में अक्षय के खाते से रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर अक्षय के खाते में  51918 रूपये वापस करा दिए।

अनजान व्‍यक्ति और नम्‍बर को साझा न करें निजी जानकारी 

साइबर सेल अधिकारी रणजीत ग्रेटर नोएडा का कहना है कि किसी भी तरह के अनजान व्‍यक्ति की कॉल पर भरोसा न करें। किसी भी व्‍यक्ति को अपनी निजी सूचना तथा बैंक डिटेल न दे। किसी भी अंजान नम्‍बर से भेजे गए क्‍यूआर कोड को स्‍कैन न करें। अंजान व्‍यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें।

 

Related Articles

Back to top button