रिश्तों का कत्ल : युवक की मौत के मामले में चौकाने वाला खुलासा, सच जानकर लोगों के पैरों तले से निकल गई जमीन, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Killing of relations: Shocking disclosure in the case of youth's death, knowing the truth, the ground was removed from under the feet of people, police arrested three accused
Panchayat24.com : देवटा गांव में लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। सच जानकर पहली नजर में कोई भी इस पर भरोसा करने को तैयार नहीं है, लेकिन साक्ष्यों और पुलिस के हाथ लगे सुरागों, आरोपियों का कबूलनामा और उनकी निशानदेही पर बरामद हत्या में प्रयुक्त सामान को झुठलाना आसान नहीं था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, देवटा गांव निवासी सतीश (32) परिवार के साथ गांव में रहता था। वह खेतीबाड़ी करता था। बीती 19 मई को उसका शव गांव के करीब स्थित पशु अस्पताल के पास खून से लथपथ अवस्था में मिला था। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि ईट अथवा किसी भारी पत्थर से प्रहार कर हत्या को अंजाम दिया गया था।
कॉल डिटेल के आधार पर आई सच्चाई सामने
पुलिस ने मृतक के फोन की कॉल डिटेल खांगालनी शुरू कर दी। जिन नम्बरों पर मृतक के फोन से कॉल की गई थी उनकी भी डिटेल खंगाली गई। पुलिस के अनुसार कुछ नम्बर ऐसे थे जिनसे कई बार बात हुई थी। यह फोन देवटा गांव निवासी रामकिशोर का था। पुलिस ने रामकिशोर को बीती 23 मई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी घटना खुल गई। बाद में पुलिस ने आरोपी के एक अन्य साथी मंजीन निवासी देवटा को भी गिरफ्तार कर लिया।
किसने रचा हत्या का षड़यंत्र ?
पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों से मिली जानकारी और तथ्यों के आधार पर मृतक सतीश की पत्नी पूजा को 24 मई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पूजा का पिछले एक साल से रामकिशोर से अवैध संबंध थे। पूजा ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी। रामिकशोर ने अमरसिंह साजिश से अंजान सतीश को अपने साथ ले गए और उसे खूब शराब पिलाई। बेहोशी की हालत में उसकी ईट से प्रहार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने क्या क्या किया बरामद ?
पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद की है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपियों ने ईंट को छिपा दिया था। पुलिस ने खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए हैं। इन्हें मंजीत ने अपने घर पर छिपाया गया था। वहीं इस घटना के खुलासे की अहम कड़ी बना मोबाइल भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया था।