ग्रेटर नोएडा जोन

रवि काना गिरोह पुलिस की स्‍ट्राइक जारी : चार बैंक खातों में साढ़े चार करोड़ रूपये और चार वाहन सीज, गिरोह के दो सदस्‍य गिरफ्तार, बैनामी सम्‍पत्तियों की पुलिस जांच पड़ताल में तेजी

Ravi Kana gang police strike continues: Rs 4.5 crore in four bank accounts and four vehicles seized, two gang members arrested, police investigation into benami properties intensified

Panchayat 24 :  सरिया और स्‍क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस की पुलिस की स्‍ट्राइक ब्रहस्‍पति वार को भी जारी रही। पुलिस ने गिरोह के चार बैंक खातों को सीज कर दिया। रवि काना की तलाश में दबिश दे रही पुलिस ने चार वाहनों को भी जब्‍त कर लिया है। इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये आंकी जा रही है। वहीं गिरोह की नामी एवं बैनामी सम्‍पत्तियों की जांच पड़ताल भी पुलिस ने तेज कर दी है। बता दें कि पुलिस ने रवि काना की प्रेमिका काजल झा की दिल्‍ली स्थित 80 करोड़ की कोठी को भी सीज कर दिया है। काजल रवि काना गिरोह की सक्रिय सदस्‍य है। पुलिस को गिरोह की कुछ नामी एवं बैनामी संपत्तियों की भी जानकारी हुई है। पुलिस ने इन संपत्तियों की सूची प्राधिकरणों और तहसीलों को सौंपी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इन संपत्तियों पर कोई कार्रवाई करेगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नोएडा सेक्‍टर-39 कोतवाली पुलिस द्वारा युवती द्वारा दुष्‍कर्म की शिकायत मिलने पर रवि काना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्‍य आरोपी रवि काना फरार चल रहा है। पुलिस ने रवि काना, मधु और गिरोह की सदस्‍य काजल झा सहित 16 लोगों पर गैंगस्‍टर की कार्रवाई की है। बाद में पुलिस ने गैंगस्‍टर के आरोपी अनिल नामक को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ही पुलिस रवि काना गिरोह के सदस्‍यों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, गिरोह की रीढ को तोड़ने के लिए नामी बैनामी संपत्तियों को भी जब्‍त कर रही है।

सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी मुनेन्‍द्र सिंह के अनुसार रवि काना गिरोह के एसडीएफसी बैंक में चार बैंक खातों को सीज किया गया है। दो खाते गिरोह की दो कंपनियों के नाम पर है जबकि एक खाता आजाद के नाम पर है। वहीं एक गिरोह के एक अन्‍य सदस्‍य के नाम पर भी बैंक में खाता था। इन चारों बैंक खातों में लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये सीज किए गए हैं। रवि काना की तलाश में पुलिस ने उसकी भाभी बेवन नागर के घर पर दबिश दी। यहां पर पुलिस ने इननोवा, पजैरो और स्‍कार्पियों सहित कुल चार गाडियों को भी जब्‍त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्‍यों एवं गैंगस्‍टर एक्‍ट में नामजद आरोपियों राशिद निवासी हापुड और अफसार निवासी बुलन्‍दशहर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी लंबे समय से रवि काना गिरोह के लिए काम कर रहे हैं। दोनों आरोपी नाम एवं पहचान छिपाकर रवि काना गिरोह के लिए अवैध सामान एवं स्‍क्रैप को ट्रकों में भरकर एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर पहुंचाने का काम करते थे।

Related Articles

Back to top button