पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को लगी गोली
The miscreant, who was running away after firing on the police, got shot
Panchayat 24 : नोएडा में शनिवार तड़के पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा एक बाइक सवार पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई थानों में लूट चोरी तथा अन्य प्रवृति के लगभग 15 मामले दर्ज हैं। आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है। मामला सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानाकरी के अनुसार सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस छोटा डी पार्क के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को बाइक सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा कर घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फयारिंग की। पुलिस की गोली बाइक सवार के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान सद्दाम निवासी मोती कॉलोनी जिला हापुड़ के रूप में हुई है।