नशीले पदार्थों का सेवन कर हंगामा करने वाले 10 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, 5 महिलाएं भी शामिल
10 Nigerian citizens arrested for narcotics at party, 5 women also included
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में नशे की पार्टी कर रहे 10 नाईजीरियाई नागरिकों को पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विदेशी नागरिकों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। नशे की हालत में सभी जमकर हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नशीना पदार्थ और शराब की बोतले बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया है। मामला दादरी पुलिस का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर ओमीक्रॉन में कुछ विदेशी नागरिक नशे की हालत में रात भर हंगामा करते हैं। इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसा करने से रोकने पर यह विदेशी नागरिक हिंसक हो जाते हैं। ऐसे में सेक्टर में इनका खौफ बना हुआ है। सूचना पर पुलिस ने सोमवार तड़के सेक्टर ओमीक्रॉन-1 में स्थित एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां नशे की हालत में 5 विदेशी महिलाओं सहित 10 नाईजीरियाई नागरिक मिले। सभी नशे की हालत में थे। पुलिस ने मौके से 310 ग्राम गांजा, 217 बीयर की कैन और 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुरूष आरोपियों की पहचान मेगडर, कोटी सेकोउ, अबोउबकर गोईटा, बकारे और उजोई एमेके के रूप में हुई जबकि महिला आरोपियों की पहचान ओप्यूट ब्लेसिंग (), हैनिया निप्सा (), हाव रेबियापरपसो (), अगाई एनिसा एल्विस () और एमनुएल चिदिन्मा फैच के रूप में हुई!
पुलिस कराएगी इनके वीजा और पासपोर्ट की जांच
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी छात्र हैं और स्टडी वीजा पर ही सभी भारत आए हैं। वे ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं। पुलिस ने नाईजीरियाई एम्बेसी से सम्पर्क कर इनके वीजा और पासपोर्ट की भी जांच कर रही है।