महाकुंभ संपन्न होते ही अर्बन सिटी पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, भूमाफियाओं को बड़ा संदेश
As soon as Maha Kumbh was over, Greater Noida Authority's bulldozer ran on Urban City, a big message to land mafias

Panchayat 24 : पिछले एक महीने से भी अधिक समय से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से महाकुंभ संपन्न होने पर अधिसूचित एवं अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही थी। बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ। प्राधिकरण ने अर्बन सिटी कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर लगभग 22 करोड़ कीमत की 10 हजार वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है। इस जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। दो घंटों से अधिक समय तक चली कार्रवाई में आठ जेसीबी मशीनें और चार डंपरों का प्रयोग किया गया। कार्रवाई को भूमाफियाओं के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के अनुसार सीईओ एनजी रवि कुमार के आदेश पर तिलपता करनवास गांव के खसरा संख्या चार और पांच की दस हजार वर्ग मीटर जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अर्बन सिटी के नाम से अवैध कालोनी काटी जा रही थी। प्राधिकरण की तरफ से कई बार इस पर रोक लगाई गई, लेकिन काॅलोनाजर चोरी-छिपे निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे।
दरअसल, पिछली 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी को तक चले महाकुंभ की व्यवस्था के लिए प्रदेश भर के के सभी जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रयागराज गया हुआ था। गौतम बुद्ध नगर से भी लगभग दो सौं से अधिक पुलिसकर्मी प्रयागराज गए थे। पुलिसकर्मियों की कमी का असर प्राधिकरणों की अतिक्रमण के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाईयों पर दिखा। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगभग ठहर गई थी। भूमाफियाओं और कॉलोनाइजरों ने इसका जमकर लाभ उठाया। रातों रात बड़े पैमाने पर अधिग्रहित एवं अधिसूचित जमीनों पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा कर लिया।
कार्रवाई के दौरान डीसीपी स्तर के अधिकारी रहे मौजूद
तिलपता करनवास में बसाई जा रही अर्बन सिटी कॉलोनी में की गई कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। कार्रवाई के दौरान सेंट्रल नोएडा डीसीपी पुलिस शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी बीएस वीर कुमार, सूरजपुर पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शाहू अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। वहीं, प्राधिकरण की टीम में महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, एसडीएम जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक और वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव, वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम, वर्क सर्किल-1 के प्रभारी रतिक, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुशवाहा व नितीश कुमार, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।
प्राधिकरण की लोगों से अपील
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेताया है कि तिलपता करनवास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।