त्वरित कार्रवाई : ऑटो छूटी एक लाख की नकदी और लैपटॉप, बरामद कर पुलिस ने महिला को लौटाए
Quick Action: Auto lost one lakh cash and laptop, recovered the police and returned it to the woman
Panchayat24 : नोएडा पुलिस को प्रदेश सरकार से ऐसे ही क्विक रेस्पोंस के लिए प्रदेश में पहला स्थान मिला है। बल्कि इसकी उदाहरण नोएडा में एक बार फिर सोमवार को देखने को मिला। एक महिला का ऑटो में भूलवश अपना बैग और लैपटॉप एक ऑटो में छूट गया। बैग में एक लाख की नकदी तथा कीमती सामान था। सूचना पर पुलिस ने त्वरित करते हुए नकदी सहित बैग और लॅपटॉप बरामद कर पीडिता को लौटा दिए। मामला सेक्टर-49 थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अन्तर्गत एक महिला अपने गंतव्य पर जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी। बीच रास्ते में उतरकर वह अपनी मंजिल की ओर चल दी। तभी रास्ते में उसे याद आया कि जिस ऑटो से वह उतरी है, उसमें उसका बैग और लैपटॉप छूट गया है। वह बीच रास्ते से उस स्थान की ओर दौड़ी जहां उसने ऑटो को छोड़ा था। लेकिन तब तक ऑटो जा चुका था। उसने तुरन्त पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उस ऑटो के बारे में जानकारी हासिल की जिसमें महिला सवार हुई थी। ऑटो की लोकेशन प्राप्त कर ऑटो चालक से इस बारे में बात की गई। ऑटो चालक ने घटना को स्वीकारते हुए पुलिस को महिला का लैपटॉप और बैग लौटा दिया। बैग में महिला का सभी सामान तथा नकदी सुरक्षित थी। लैपटॉप, बैग, नकदी और सभी सामान को सही सलामत पाकर महिला बहुत प्रशन्न हुई।