ग्रेटर नोएडा जोन

पुलिस टीम को मिली कामयाबी, दूसरे व्‍यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए 1.4 लाख पीडित के खाते में लौटे

Panchayat24 : भूल से एक व्‍यक्ति द्वारा किसी अन्‍य व्‍यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। सूचना पर पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई कराते हुए रकम को पीडित के खाते में वापस कराया। मामला बिसरख थाना क्षेत्र की है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार इटेडा गांव निवासी सर्वोत्‍तम कुमार आवेदक को अपने किसी परिचित के खाते में रूपये ट्रांसफर करने थे। लेकिन भूलवश यह रकम बीते 26 जून को किसी अन्‍य व्‍यक्ति  अभिषेक कुमार निवासी सेन विहा गाजियाबाद के खाते में ट्रांसफर हो गई। रूपये ट्रांसफर होने के बाद पीडित को समझ आया कि उससे बड़ी भूल हो गई है। उसने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी। थाने की साइबर हेल्‍प डेस्‍क तुरन्‍त एक्टिव हुई और बैंक प्रबंधन से सम्‍पर्क किया। पुलिस की मदद से पीडित की सम्‍पूर्ण रकम 1.40 लाख वापस उनके खाते में लौट गई।

 

 

Related Articles

Back to top button