ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती के पैतृक गांव पहुंची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम, मचा हड़कंप, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Greater Noida Authority team reached the ancestral village of former Chief Minister Mayawati, created a stir, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती के पैतृक गांव बादलपुर पहुंची। टीम में प्राधिकरण के ओएसडी स्‍तर के अधिकारी मौजूद थे। टीम के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। टीम ने गांव का स्‍थलीय निरीक्षण किया। अपने दौरे की रिपोर्ट तैयार करके बादलपुर पहुंची टीम ने प्राधिकरण के आला अधिकारियों को अवगत कराया। माना जा रहा है कि रिपोर्ट में कुछ लोगों के नाम है। लापरवाही बरतने पर प्राधिकरण जिम्‍मेवार लोगों और संस्‍था पर कार्रवाई कर सकता है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरआल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को ओएसडी संतोष कुमार के नेतृत्‍व में बादलपुर पहुंची। टीम ने बादलपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। इस टीम को निरीक्षण के दौरान गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान टीम को बादलपुर में बड़ी ड्रेन और नालियों में सिल्ट जमा मिली। नालियों की दीवार भी टूटी दिखी। ओएसडी ने इसे रिपेयर कराने और नालियों व ड्रेन की सफाई कराने के लिए वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्कल दो को निर्देशित किया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से सेक्टरों व गांवों का भ्रमण कर रही है और विकास कार्यों और साफ सफाई में कमियां मिलने पर उसकी रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। ओएसडी संतोष कुमार ने गांव व सेक्टरों का औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button