ग्रेटर नोएडा जोन

कोतवाली बनी अखाड़ा : शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों संग मारपीट, भाजपा प्रदेश प्रवक्‍ता से अभद्रता, घंटों चला हंगामा

Kotwali became Akhara: Villagers who came with complaint were beaten up, BJP state spokesperson was treated rudely, ruckus lasted for hours

Panchayat 24 : दादरी कोतवाली पर शुक्रवार को अखाड़े में तब्‍दील दिखी। पुलिस ने शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों संग अभद्रता की। विरोध करने पर ग्रामीणों संग मारपीट की गई। ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंची भाजपा की प्रदेश प्रवक्‍ता महामेधा नागर से भी अभद्रता की गई। मारपीट में घायल हुए दो लोगों का ग्रेटर नोएडा स्थित अस्‍पतालों में उपचार चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक कोतवाली में हांगामा किया। ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में आला अधिकारियों के हस्‍तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह से की बात कह रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीती 10 जरवरी को दादरी नगर के अध्‍योध्‍या गंज स्थित एक कपड़ा कारोबारी से लेनदेन के विवाद में उसके घर पर गोली चली थी। गोली अच्‍छैजा गांव निवासी तनुज नागर को लगी थी। कपड़ा कारोबारी ने तनुज के खिलाफ खुद को गोली मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद तनुज पक्ष की ओर से भी कोर्ट के आदेश पर कपड़ा कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में दादरी पुलिस तनुज को गिरफ्तार करने अच्‍छैजा गांव पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस ने वांछित आरोपी के घर पहुंचकर महिलाओं से अभद्रता करते हुए गाली गौलच की थी। इस संबंध में शुक्रवार को तनुज पक्ष के लोग दादरी पुलिस से शिकायत करने पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा की प्रदेश प्रवक्‍ता महामेधा नागर भी मौजूद थी।

ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने बात सुनने के स्‍थान पर शुरू कर दी अभद्रता

ग्रामीणों का आरोप है कि दादरी कोतवाली में उनकी मुलाकात एक सबइंस्‍पेक्‍टर से हुई। सब इंस्‍पेक्‍टर ने उनकी बात सुनने के स्‍थान पर हड़काना और धमकाना शुरू कर दिया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। बात बढ़ने पर कोतवाली प्रभारी एवं अन्‍य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों की बात सुनने के स्‍थान पर घेराबंदी करके मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सुभाष नागर तथा अजय प्रधान नामक व्‍यक्तियों को चांटें आई हैं। इन्‍हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित यर्थाथ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का वीडियो वायरल 

ग्रामीणों से हुई मारपीट की खबर सुनकर अन्‍य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिा पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कोतवाली प्रभारी मामले को साधने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, उनके साथ ग्रामीण खड़े होकर इस घटना को सम्‍मान पर ठेस पहुंचने की बात कह रहे हैं। एक व्‍यक्ति खून से सनी हुई शर्ट पहने हुए खड़े हैं। बताया जा रहा है कि इस व्‍यक्ति का नाम अजय प्रधान है और उनके साथ हुई मारपीट में घायल हुए हैं।

भाजपा नेता पहुंचे दादरी कोतवाली 

दादरी कोतवाली में ग्रामीणों से हुई मारपीट के बाद भाजपा के युवा मोर्चा जिला अध्‍यक्ष राज नागर भी पहुंचे। वहीं, घटना में भाजपा की प्रदेश प्रवक्‍ता महामेधा नागर पूर्व से ही कोतवाली में मौजूद थी। उनका कहना है कि दादरी पुलिस ने अभद्रता करते हुए बर्बातापूर्ण तरीके से ग्रामीणों से मारपीट की है। वायरल वीडियो में भाजपा युवा मोर्चा कह रहे हैं कि ग्रामीण कोई आतंकवादी नहीं थे। सम्‍मानित लोग पुलिस के पास अपना पक्ष रखने पहुंचे थे। वहीं, एक अन्‍य वीडियो में महामेधा नागर तथा राजन नागर पुलिसकर्मियों से एक अन्‍य पुलिस कर्मी को कमरे से बाहर निकालने की बात कहते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी उस पुलिसकर्मी की पहचान छिपाने का प्रयास कर रहे हैं जिसने इस घटना में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं एक अन्‍य वीडियो में महामेधा नागर पुलिस अधिकारियों से कह रही है यदि आप लोग आरोपियों को बचाएंगे तो उनके पास वीडियो फुटेज है जिसको वह पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह को सौंपगी। वह खुद आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान कर लेंगी।

आला अधिकारियों से मिलने पहुंचा ग्रामीणों का प्रतिनिधिमण्‍डल, भाजपा नेता भा शामिल

घटना की शिकायत लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनधिमण्‍डल डीसीपी ग्रेटर नोएडा से मुलाकात करने पहुंचा है। भाजपा नेताओं का भी एक प्रतिनधिमण्‍डल साथ है। बता दें कि ग्रामीण पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को बख्‍शा न जाए।

चिटेहरा गांव में भी पुलिस दबंगई का दिखा था नंगा नाच

दादरी पुलिस पर पूर्व में भी अभद्रता एवं दबंगई के आरोप लगते रहे हैं। इससे पूर्व चिटेहरा गांव में भी  सितंबर महीने में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक पक्ष के घर पर पहुंचकर परिवार के बुजुर्गों एवं महिलाओं से अभद्रता एवं गाली गलौच किया था। इसका विरोध करने पर पुलिस ने मारपीट शुरू कर दी। बाद में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों ने एक जुट होकर परिवार पर धावा बोला था। महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्‍चों पर बल प्रयोग किया गया था। पुलिस के इस आचरण के विरोध में परिवार ने भी विरोध करते हुए पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्‍त कर दिया था। बाद में पुलिस ने परिवार के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Related Articles

Back to top button