जिला प्रशासन

काम की खबर : तीन दिन बंद रहेंगे गौतम बुद्ध नगर के सभी शिक्षण संस्‍थान, जानिए क्‍या है कारण ?

Important news: All educational institutions in Gautam Buddha Nagar will remain closed for three days, know the reason?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में आगामी 31 जुलाई से 2 अगस्‍त तक कांवड़ यात्रा एवं महाशिव रात्रि के अवसर पर सभीबता  शिक्षण संस्‍थान बंद रहेगे। इस दौरान कोई भी उच्‍च शिक्षण संस्‍थान, विश्‍वविद्यालय अथवा स्‍कूल नहीं खुलेगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार 31 जुलाई एवं 1 अगस्‍त को वर्च्‍युअल कक्षाएं संचालित हो सकती है। लेकिन 2 अगस्‍त को स्‍थाई अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से पूर्व में महाशिव रात्रि के अवसर पर आगामी शनिवार अर्थात 3 अगस्‍त को अवकाश घोषित किया गया था। बाद में इसको संशोधित करते हुए 2 अगस्‍त अर्थात 2 अगस्‍त को अवकाश घोषित किया गया।

दरअसल, श्रावण मास में पड़ने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवडियों द्वारा बड़ी संख्‍या में विभिन्‍न शिवालयों एवं मंदिरों में जलाभिषेक किया जाता है। कांवडिया हरिद्वार एवं ऋषिकेश से आस्‍थापूर्वक गंगाजल लाते हैं। गौतम बुद्ध नगर के विभिन्‍न मार्गों से भी बड़ी भारी संख्‍या में कांवडिए यात्रा करते हैं। इनमें जीटी रोड़, नोएडा के विभिन्‍न मार्ग, नोएड-ग्रेटर नोएडा मार्ग, सिकन्‍द्राबाद-दनकौर मार्ग और कई मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों पर यातायात को कांवडियों की सहुलियत एवं सुगम यात्रा के लिए वन-वे कर दिया गया है। ऐसे में इन मार्गों पर एकतरफ चलने वाले ट्रेफिक के कारण यातायात का भारी दबाव रहेगा। जलाभिषेक के अंतिम तीन दिन यातायात का दबाव बहुत अधिक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में स्‍कूल आने जाने वाले छात्रों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए प्रशासन ने 31 जुलाई से 2 अगस्‍त तक अवकाश घोषित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button