ग्रेटर नोएडा जोन

पुलिया निर्माण की गुणवत्‍ता मिली खराब तो 10 हजार के काम पर ठेकेदार पर लगाया 20 हजार का जर्माना

If the quality of the culvert was found to be poor, then a fine of 20 thousand was imposed on the contractor for the work of 10 thousand

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पुलिया निर्माण में मिली खामियों के बाद प्राधिकण ठेकेदार पर 20 हजार रूपये का जर्माना लगाया है। जबकि इस कार्य का लागत ही 10 हजार रूपया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई को निर्माण गुणवत्‍ता के साथ किसी भी तरह की कोताही नहीं बरने के रूप में देखा जा रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि मिलक लच्छी गांव में मैसर्स बेव्हेयर इंटरप्राइजेस कम्‍पनी पुलिया को ऊंचा उठाने का कार्य कर रही है। पुलिया को बारिस के पानी की निकासी के लिए ऊंचा किया जा रहा है। ठेकेदार ने गांव में हाल ही में एक पुलिया को ऊंचा उठाने का कार्य किया था। उसके ऊपर से जेसीबी गुजरने से वह टूट गई।

इसकी सूचना मिलते ही परियोजना विभाग के वर्क सर्किल एक के प्रबंधक प्रभात शंकर ने मौके पर जाकर जांच की। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में खामी मिलने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने की यह रकम कॉन्ट्रैक्टर को दी जाने वाली भुगतान राशि में से कटौती कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर को पुलिया का निर्माण फिर से गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी कि खराब गुणवत्ता से काम करने वाले किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button