सौ करोड़ की जमीन को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Land worth Rs 100 crore was made free from encroachment, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहित भूमि पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण गिरया है। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की बाजार में कीमत लगभग सौ करोड़ रूपया बताई जा रही है। इस जमीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने लोगों से अपील की है कि बिना जांच के अपनी गाढ़ी कमाई को प्राधिकरण की अधिसूचित एवं अधिग्रहित जमीन खरीदने में न लगाए। इस तरह के किसी भी जमीनी खरीद फरोख्त से पूर्व प्राधिकरण में इसके बारे में जानकारी अवश्य कर ले।
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव तुस्याना में प्राधिकरण की अधिग्रहित व कब्जा प्राप्त जमीन है। कॉलोनाइजर इस जमीन पर कॉलोनी काट रहे थे। शनिवार को परियोजना विभाग की टीम प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। टीम ने करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। 5 जेसीबी और दो डंफर का प्रयोग कर इस कार्रवाई के दौरान प्रयोग किया गया।
इसी तरह बिसरख के डूब क्षेत्र में लगभग 1.10 लाख वर्ग मीटर जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए प्राधिकरण ने कब्जे में ले लिया है। यह प्राधिकरण की अधिग्रहित व कब्जा प्राप्त जमीन है। ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।