सांपों की तस्करी का मामला : एल्विस यादव ने कहा जांच में जरासी भी संलिप्तता मिलने पर सारी जिम्मेवारी लेने को तैयार, मेनका गांधी ने कहा सांपों का वेनम बेचता है, तुरन्त गिरफ्तारी हो
Snake smuggling case: Elvis Yadav said ready to take all responsibility if found even the slightest involvement in the investigation, Maneka Gandhi said he sells snake venom, arrest should be made immediately

Panchayat 24 : बिग बॉस ओटीटी विजेता बनने के बाद रातों रात एल्विस यादव का नाम सांपों का वेनम बेचने और सांपों की तस्करी के आरोप लगने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई। पुलिस ने मामले में पुलिस ने एल्विस यादव के करीबी बताए जा रहे एक तस्कर सहित सपेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सांपों का वेनम और और 9 प्रतिबंधित सांपों को बरामद किया है। हालांकि कुछ अन्य लोगों सहित एल्विस यादव अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं पीएफए की संस्थापक एवं भाजपा नेता मेनका गांधी ने एल्विस यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सांपों का वेनम गुरूग्राम और नोएडा में बेचता है। साथ ही प्रतिबंधित सांपों की तस्करी करने की भी बात कही है। वहीं, एल्विस यादव ने पूरे मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से पूरे प्रकरण में अपनी किसी भी तरह की संलिप्तता से इंकार किया है। उन्होंने कहा है यदि इस मामले की जांच में उसकी मामूली सी भी संलिप्ता सामने आती है तो वह पूरे मामले की जिम्मेवारी लेने को तैयार हैं। एल्विश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीएफए में बतौर एनिमल वेलफेयर के तौर पर काम करने वाले गौरव गुप्ता ने नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एल्विस एल्विस यादव नामक एक यूटयूबर अपने साथियों के साथ नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के फार्महाऊसों में गैरकानूनी तरीके से वीडियो शूट करते हैं। इस दौरान वह सांपों का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान वह रेव पार्टियां भी करते हैं। पार्टियों में सांपों के वेनम का इस्तेमाल करते हैं। विदेशों से लड़कियों को भी पर्टियों में बुलाया जाता है। पुलिस के साथ मिलकर संस्था के सदस्यों ने एक जाल बिछया। संस्था के सदस्यों ने पार्टी करने के लिए एल्विस यादव से बातचीत की। एल्विस यादव ने उन्हें राहुल यादव का नंबर दिया। पुलिस एफआईआर में राहुल यादव ही वह व्यक्ति था जो पूरी पार्टी अरेंज करता। बातचीत होने के बाद 2 नवंबर को राहुल यादव को अपनी टीम के साथ नोएडा सेक्टर-51 स्थित एक बैंकेट में आना था। पुलिस के अनुसार राहुल यादव अपने साथियों के साथ सही समय पर आ गया। उसने संस्था के सदस्यों को सांप दिखाए जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने सभी आरोपियों को दबोव लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 20 मिली का सांपों का वेनम और 5 कोबरा, एक अजगर तथा रेट स्नैक शामिल हैं। पुलिस की टीमें दिल्ली एनसीआर सहित कई स्थानों पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई हुई है।
एल्विस यादव को लेकर विपक्ष ने भाजपा को घेरा
इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को भेजा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेरा ने पत्रकार द्वारा पूछे एक प्रश्न के जवाब में कहा कि इस बारे में खट्टर जी से पूछो कि वह जो जहर का व्यापार करते हैं, सांपों का व्यापार करते हैं वह लोग उन्हें इतने पसंद क्यों आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एल्विस यादव के फोटों एक और मंत्री महोदया स्मृति ईरानी के साथ हैं। वहीं इस बारे में बताएं। वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स (टिवटर) अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें एल्विस यादव हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ दिख रहे हैं। स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि अभी खबर में देखा है कि यूटयूबर एल्विश यादव पर एफआईआर हुई है। आरोप है कि एल्विश रेव पार्टी करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांपों का जहर इस्तेमाल होता है। वह आगे लिखती है कि इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे टैलंट सड़कों पर डंडे खाते हैं, वहीं, हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसकी वीडियो में आपको लडकियों पर अश्लील टिप्पिणयां मिलेंगी, गाली गलौच मिलेंगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की सांपों वाली वीडियो हो रही है वायरल
इस प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एल्विश यादव की ऐसाी वीडियो वायरल हो रही है जिनमें वह गले में सांप डाले हुए हैं। उसके पास विदेशी लडकियांं भी नजर आ रही है। वहीं एल्विश यादव ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो छ महीने पुरानी है और एक म्यूजिक वीडियो है। वहीं, कुछ लोग पूरे प्रकरण को एक प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। उनका कहना है कि एल्विश यादव को फंसाया जा रहा है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस पूरी घटना के पीछे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की राजनीति है।