गौतम बुद्ध नगर में यूपीसीड़ा औद्योगिक सेक्टरों में बनाएगा ग्रीन पेवर्स और लोडिंग डॉक, सड़के होंगी हरी भरी और जाम मुक्त
UPCDA will build green pavers and loading docks in industrial sectors in Gautam Buddha Nagar, roads will be green and jam free

Panchayat 24 : यूपीसीड़ा गौतम बुद्ध नगर में अपने अधिकार क्षेत्र के औद्योगिक सेक्टरों की सड़कों पर नया प्रयोग करने जा रहा है। सड़कों की पटरियों को हरा भरा बनाने के लिए ग्रीनपेवर्स बनाने की तैयारी है। इसके लिए यूपीसीड़ा 9 करोड़ रूपये खर्च करेगा। परियोजना को मुख्य कार्यालय से अनुमति मिल गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। वहीं, औद्योगिक इकाइयों में तैयार सामान को आसानी से ट्रकों में चढ़ाने और उतारने के लिए लोडिंग डॉक भी तैयार किए जाएंगे।
यूपीसीड़ा औद्योगिक साइट-फाइव में लगभग एक हजार तीन सौ मीटर लंबी एक सड़क पर पहले चरण में ग्रीन पेवर्स लगाकर एक मॉडल तैयार करेगा। इस सड़क की एक तरफ की चौड़ाई लगभग 25 से 30 फीट चौड़ी है।परियोजना के दूसरे चरण में साइट-फाइव की लगभग छ: किमी लंबी पूरी सड़क पर ग्रीन पेवर्स तैयार किए जाएंगे।
यूपीसीड़ा के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार भविष्य में प्राधिकरण क्षेत्र के स भी औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों के दोनों ओर ग्रीन पेवर्स लगाए जाएंगे। प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 37 से 40 किमी लंबी सड़कें हैं। अधिकारियों के अनुसार सड़कों के दोनों ओर ग्रीन पेवर्स तैयार होने के बाद सड़कों पर उड़ने वाली धूल से मुक्ति मिलेगी। बरसात के मौसम में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सड़कों के दोनों ओर हरी घास से सेक्टरों में एक मनमोहक दृश्य भी लोगों की आंखों को सुकून देगा।
ट्रकों पर सामान चढ़ाने एवं उतारने के लिए तैयार होगा लोडिंग डॉक
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार औद्योगिक सेक्टरों में ट्रेफिक की समस्या के समाधान के लिए लॉडिंग डॉक बनाने पर भी काम चल रहा है। इन्हें ट्रक बे लेन अथवा लॉडिंग बे भी कहा जाता है। यह सड़क पर ट्रकों के लिए आरक्षित लेन होती है। इसका उद्देश्य ट्रकों को अन्य वाहनों से अलग करके यातायात को सुगम बनाना और सड़क सुरक्षा में सुधार लाना है। पहले चरण में औद्योगिक क्षेत्र की साइट-5 में ट्रक पे-लेन बनाया जाएगा। यहां 20 से 25 ट्रक एक साथ खड़े हो सकेंगे। यहां से औद्योगिक इकाइयों में तैयार सामान ट्रकों पर आसानी से चढ़ाया अथवा उतारा जा सकेगा।
यूपीसीडा औद्योगिक सेक्टरों में ग्रीन पेवर्स तैयार करेगा। इससे सेक्टरों में आने जाने वाले लोगों को अच्छा अनुभव होगा। इसके लिए पहले चरण में साइट-फाइव में काम शुरू होगा। वहीं, साइट-फाइव में ही ट्रकों में सामान चढ़ाने एवं उतारने के लिए ट्रक बे लेन तैयार की जाएगी। इससे सेक्टरों में आने जाने वाले अन्य वाहन चालाकों को किसी तरह की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा।
अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीड़ा