दादरी में हुआ बड़ा हादसा : बारिश के चलते गिरी दीवार, झुग्गी में सो रहे पति पत्नी की मौत
Big accident happened in Dadri: Wall collapsed due to rain, husband and wife sleeping in slum died
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। दीवार की चपेट में आने से झुग्गी में सो रहे पति पत्नी चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रू से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के कटेहरा रोड़ पर स्थितअंबेडकर मोहल्ला में मूलरूप से असम के धुबरी निवासी सबूर अली (62) और उनकी पत्नी अमीना (50) रहते थे। दोनों कबाड़ बीनने का काम करते थे। बीते बुधवार देर रात दोनों अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। मूसलाधार बारिश के कारण पास में ही स्थित तिरूपति एंक्लेव कॉलोनी की दीवार गिर गई। दीवार की चपेट में सबूर अली और अमीना की झोपड़ी भी आ गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक शर्मा के अनुसार जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।


