अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
Amidst protests against Agneepath scheme, the recruitment process of Agniveers started, the government issued notification
Panchayat24 : सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के देश भर में जारी विरोध के बावजूद सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकान ने सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जुलाई माह से भर्ती रजिस्ट्रशन शुरू हो जाएंगे।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस योजना में 10वीं और 8वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। चार साल के लिए होने वाली अग्निवीरों की इस भर्ती में पेंशन, ग्रेच्युएटी और कैंटीन जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। रैग्यूलर कैडर के बारे में कहा गया है कि चार साल बाद अग्निवीरों को अगले 15 साल के लिए शामिल किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्निपथ योजना के अन्तर्गत भर्ती रैलियों का आयोजन आगामी अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर में किया जाएगा। 24 हजार जवारों का प्रशिक्षण संभवत : दिम्बसर के पहले और दूसरे सप्ताह में शुरू किया जाएगा। जबकि दूसरे गुट का प्रशिक्षण अगले साल 23 फरवरी से शुरू कर देगा। 83 भर्ती रेलियों का देश भर में आयोजन कर 40 हजार कर्मियों का चयन किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार वायुसेना अग्निवीरों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगामी 24 जून से शुरू करेगी। 24 जुलाई को प्रथम चरण की परीक्षा होगी। परीक्षा ऑनलाइन की जाएगी। प्रथम चरण की ट्रैनिंग 30 दिसम्बर तक शुरू हो जाएगी। वहीं, भारतीय नौसेना में भी भर्ती प्रक्रिया का कार्य पूरा कर लिया गया है। नौसेना 25 जून को अग्निवीरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकालेगी। 21 नवम्बर को अग्निवीरों का पहला जत्था ट्रेनिंग पहुंचना शुरू कर देगा। इनमें महिला अग्निवीीरभी शामिल हैं।
अग्निवीरों को समय से पूर्व सेवानिवृत्ति नहीं
अग्निवीरों को चार साल की समय अवधि पूरा होने पर ही सेवानिवृत किया जाएगा। इस संबंध में अग्निवीरों का इस संबंध में कोई भी अनुरोध स्वीकार्य नहीं कया जाएगा। केवल सक्षम अधिकारी को ही यह अधिकार प्राप्त होगा। सक्षम अधिकारी को भी विशेष परिस्थितियों में ही ऐसा करने का अधिकार प्राप्त होगा।
साल में 30 दिनों की छुट्टी
अग्निवीरों को साल में 30 दिनों की छुट्टी का प्रावधान है। बीमारी के समय भी अग्निवीर को छुट्टी दिए जाने का प्रावधान किया गया है। लेकिन बीमारी के समय कितने दिनों की छुट्टी दी जाएगी,यह बीमारी प्रकृति पर निर्भर करेगा।
कई वर्गों में होगी भर्ती
अग्निवीर योजना के अन्तर्गत अग्निवीरों की भर्ती पांच वर्गों में की जाएगी। इनमें जनरल डयूटी, टेक्निकल, टेक्निशियन (एविएशनध्/एम्यूनिशन एग्जामनर), क्लर्क और स्टोर कीपर वर्ग शामिल हैं। इसमें 8वीं और 10वीं पास छात्र भी शामिल हो सकते हैं।
किसी भी रेजिमेंट के तहत नहीं होगी भर्ती
अग्निवीरों की भर्ती के लिए स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इनकी भर्ती किसी भी रेजिमेंट के अन्तर्गत नहीं आएगी। अग्निवीरों को एक विशेष श्रेणी के अन्तर्गत रखा जाएगा। सेवा के दौरान सरकारी गोपनीय कानून 1923, के अन्तर्गत अग्निवीर चार साल की सेवा के दौरान मिली गोपनीय सूचनाओं को किसी के भी साथ प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर साझा नहीं कर सकेंगे।
सेना के मेडिकल ब्रांच के कैडर को छोडकर अन्य सभी वर्गों में सेना की भर्ती केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए खुलेगी जिन्होंने अग्निवीर योजना के अन्तर्गत चार साल का कार्यकाल सेना में पूरा कर लिया है।
अग्निवीरों की भर्ती के लिए शारारिक परीक्षा
अग्निवीरों की भर्ती के लिए लिखित के साथ शारारिक परीक्षा का भी प्रावधान किया गया है। इसमें अग्निवीर बनने के लिए 1.6 किमी की दूरी यदि कोई भी अभ्यार्थी 5 मिनट 30 सेकेंड में पूरी कर लेता है तो उसे 60 अंक दिए जाएंगे। यदि इस दौड़ को पूरा करने में अभ्यार्थी 5 मिनट 31 सेकेंझ से लेकर 48 सेकेंड की दूरी तय करता है तो उसे 48 अंक मिलंगे। इसके अतिरिक्त 10 पुशअप लगाने पर 40, 9 पुशअप लगाने पर 33, 8 पुशअप लगाने पर 27, 7 पुशअप लगाने पर 21 और 6 पुशअप लगाने पर 16 अंक मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभ्यार्थी को 9 फीट लंबी कूद, जिग जैग बैलेंस परीक्षा को भी पास करना पड़ेगा। इतना ही नहीं यदि कोई अभ्यार्थी 10वीं पास कर अग्निवीर बनता है तो उसे 12वीं कक्षा के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अर्थात जब अग्निवीर चार साल बाद सेना से रिटायर होगा तो उसे 12वीं की परीक्षा नहीं देनी होगी।