नोएडा के नामचीन मॉल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंंप, दमकल की गाडियां आग बुझाने में जुटी
A huge fire broke out in a famous mall in Noida, causing panic, fire brigade vehicles engaged in extinguishing the fire

Panchayat 24 : नोएडा स्थित एक नामचीन मॉल में आग लगने की खबर आ रही है। मॉल में आग की घटना के बाद मॉल में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीमों ने मॉल में उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने क का प्रयास कर रही है। मामला सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा स्थित लॉजिक्स मॉल में स्थित एक कपड़ों के शोरूम में शुक्रवार सुबह अचानक आ लग गई। जिस समय शोरूम में आग लगी, मॉल में खरीददारी करने पहुंचे बहुत सारे लोग मौजूद थे। शोरूम में आग एवं धुआं उठता देख लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़े। सूचना पाकर पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। दमकल विभाग की कई गाडियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं, आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग शोरूम में हुए शॉट सर्किट के कारण हुआ है।