नोएडा विधानसभा

तेज हवा चलने से गिरी दीवार के नीचे दो लोग दबकर गंभीर रूप से घायल, एक की हुई मौत

Two people were seriously injured after being trapped under a wall that collapsed due to strong winds, one died

Panchayat 24 : नोएडा में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, चोटपुर कॉलोनी में देर रात दो लोग तेज हवा के कारण गिरी दीवार की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दूसरे व्‍यक्ति का उपचार चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार सेटर-63 कोतवाली क्षेत्र में स्थित यादराम कॉलोनी के निकट स्थित चोटपुर कॉलोनी में देर रात तेज हवा के कारण एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। दीवार की चपेट में सामने वाले मकान में सो रहे सचिन (22) और संतोष निवासी बरेली गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सचिन का परिचित चोटपुर में रहता है। वह सिलाई का काम करता है। सचिन कुछ दिन पूर्व ही नोएडा काम की तलाश में आया था। वहीं संतोष की हालत ठीक है। अस्‍पताल से उसको छुट्टी दे दी गई है। पीडित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button