दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन चुनाव : अजीत नागर ने सचिव पद पर दर्ज की जीत

Gautam Buddha Nagar District Bar Association Election: Ajit Nagar won the post of Secretary

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन का 2024-25 का वार्षिक चुनाव के बहु प्रतीक्षित चुनाव परिणामों में से एक माने जाने वाला सचिव पद का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। सचिव पद पर अजीत नागर ने जीत दर्ज की है। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शोभाराम चंदीला को 444 वोटों के भारी अंतर से चुनाव हराया है। सचिव पद के लिए सम्‍पन्‍न हुए चुनाव में कुल 23 वोटों को निरस्‍त घोषित किया गया है।

गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन के सचिव पद के लिए अजीत नागर और शोभाराम चंदेल के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा था। चुनाव परिणाम में भी इन दोनों के बीच हार जीत का अंतर काफी बड़ा रहा है। सचिव पद के लिए अजीत नागर और शोभाराम चंदेल के अतिरिक्‍त विपिन कुमारद भाटी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे। सचिव पद के घोषित चुनाव परिणाम में अजीत नागर को 1208 , शोभाराम चंदेल को 764  और विपिन कुमार को मात्र 353 वोट मिले। चुनाव में अजीत नागर ने शोभाराम चंदेला को 444 वोटों से हरा कर जीत दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button