ग्रेटर नोएडा जोन

जेठानी और देवरानी के बीच हुई कहासुनी, चाची ने भतीजे पर गोली चलवाई, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

There was a quarrel between sister-in-law and sister-in-law, aunt shot the nephew, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : जारचा कोतवाली क्षेत्र के नंगला चमरू गांव में अंकित नामक एक युवक को लगने का मामला प्रकाश में आया था। पीडित को उपचार के लिए सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसको ग्रेटर नोएडा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मामला जैठानी एवं देवनानी के बीच पैदा हुए मामूली से विवाद का परिणाम है। देवरानी ने ही जेठानी के बेटे के खिलाफ साजिश रची थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार जारचा कोतवाली क्षेत्र के नंगला चमरू गांव ऋषिपाल सिंह परिवार सहित रहते हैं। वह गांव के पूर्व प्रधान भी हैं। बीते मंगलवार देर शाम लगभग दस बजे अज्ञात लोग उनके मकान पर पहुंचे थे। ऋषिपाल सिंह के पुत्र अंकित के दरवाजा खोलते ही सामने अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। गोली अंकित के पैर में लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। लहुलुहान अवस्‍था में उसको उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। पीडित के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि कुछ दिन पूर्व ऋषिपाल सिंह की पत्‍नी रामेश्‍वरी देवी और उनके छोटे भाई हरेन्‍द्र भाटी की पत्‍नी नीतू के बीच उपलों (कंडे) को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि परिवार के दूसरे लोग भी शामिल हो गए। इस दौरान ऋषिपाल के पुत्र अंकित ने अपनी चाची नीतू के साथ अभद्रता कर दी थी। अंकित का यह आचरण नीतू को नागवार गुजरा। उसने इसकी जानकारी ईकोटेक तृतीय कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने मायके सादुल्‍लापुर में भी दे दी। मंगलवार को नीतू के दो भाई नंगला चमरू पहुंचे थे। उन्‍होंने ही ऋषिपाल के घर के बाहर फायरिंग की थी। इस दौरान एक गोली से उनका पुत्र अंकित भी घायल हो गया था।

Related Articles

Back to top button