25 हजार के ईनामी अवध बिहारी को पुलिस और स्वॉट टीम ने दबोचा, जानिए किस गिरोह से है संबंध ?
Awadh Bihari carrying a reward of Rs 25,000 was caught by the police and SWAT team, know which gang he is related to?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस ने फरार चल रहे अवध बिहारी को स्वॉट टीम की मदद से ग्रेटर नोएडा स्थित एटीएस गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था। मामला सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
कौन है अवध बिहारी ?
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस के अनुसार अवध उर्फ बिहारी उर्फ अवध बिहारी उर्फ अमर सिंह कुख्यात स्क्रैप एवं सरिया माफिया रवि काना गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह मूलरूप से दनकौर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह ओमेक्स ग्राण्ड सेक्टर-93 नोएडा में रह रहा था।
रवि काना गिरोह के गैंगस्टर एक्ट में शामिल सदस्यों में शामिल है अवध उर्फ बिहारी
पुलिस के अनुसार अवध उर्फ बिहारी रवि काना गिरोह का सक्रिय सदस्य है और क शातिर किस्म का अपराधि है। पुलिस के अनुसार गिरोह के राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा, मधु औरअवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्य विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं। रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते थे। उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे ।
गैंगस्टर एक्ट में गिफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस के अनुसार इस गिरोह की गैर कानूनी एवं संगीन अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गिरोह के 16 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहरत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, प्रहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने रवि काना गिरोह की लगभग तीन सौ करोड़ की चल अचल सम्पत्ति को जब्त भी किया है।