गौतम बुद्ध नगर में होली पर हुड़दंगियों पर सख्ती : पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2411 वाहनों के किए चालान, 11 वाहन किए सीज
Gautam Buddha Nagar: Strict action against hooligans on Holi: Police issued challans for 2411 vehicles violating traffic rules, 11 vehicles seized

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने होली के पर्व पर सड़कों पर हुड़दंग मचाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 2411 वाहनों के चालान एवं 11 वाहनों के खिलाफ सीज करने की कारवाई की है। पुलिस की सख्ती का ही परिणाम रहा कि जिले में होली के अवसर पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कोई बड़ी घटना नहीं घटी। व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी मैदान में उतर गई।
वपुलिस के अनुसार सड़क पर हुड़दंग करने वाले कुल 2411 चालान किए गए। इनमें 1225 विभिन्न स्थानों पर की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान चालान किए गए। वहीं, 1186 चालान आईएसटीएमएस कैमरों द्वारा किए गए। विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट और तीन सवारी के अन्तर्गत बिना हेलमेट 1336, तीन सवारी वाले दुपहिया वाहनों के खिलाफ 216, विपरीत दिशा में चलने वाले 189 वाहनों के खिलाफ चालान किए गए। इसके अतिरिक्त ड्रिंक एण्ड ड्राइव अभियान के अन्तर्गत 17 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।