दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव : कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर सीमा चौहान ने दर्ज की बड़ी जीत, जानिए कितने वोटों से प्रतिद्वंदी को हराया ?

Gautam Buddha Nagar Bar Association Elections: Seema Chauhan registered a big victory for the post of Junior Vice President, know by how many votes did she defeat her opponent?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव में कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के चुनाव परिणाम भी सामने आ गए है। कनिष्‍ठ पद के लिए दो प्रत्‍याशियों के बीच सीधा मुकाबला था। इस मुकाबले में सीमा चौहान ने बड़ी जीत दर्ज की है। धमाकेदार जीत के बाद सीमा चौहान खेमे में खुशी का माहौल है। उनके समर्थक खासे उत्‍साहित है।

दरअसल, बार एसोसिएशन चुनाव में कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए दो महिला प्रत्‍याशी सीमा चौहान एवं महेन्‍द्र उर्फ मुस्‍कान चुनावी मैदान में थी। चुनाव में सीमा चौहान मुस्‍कान पर भारी पड़ी। इस पद के लिए कुल 2028 वोट पड़े। इनमें से 20 वोट निरस्‍त हुए। महेन्‍द्र उर्फ मुस्‍कान को कुल 765 वोट मिले। सीमा चौहान को 1243 वोट प्राप्‍त हुए। सीमा चौहान ने 478 मतों से जीत दर्ज की। चुनाव परिणाम घोषित होते ही सीमा चौहान के समर्थक खुशी से ताली बजाने लगे। वहीं, निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव परिणाम घोषित कर सीमा चौहान को जीत के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button