जिले के इस रेलवे फाटक से एक सप्ताह तक भूलकर भी यात्रा वरना पछताना पड़ेगा, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Do not travel through this railway crossing of the district even by mistake for a week or else you will regret it, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कोलकाता रेलवे लाइन पर स्थित एक फाटक से गुरना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। रेलवे और जिला प्रशासन ने भी वाहन चालकों और यात्रियों को आगामी एक सप्ताह तक इस रेलवे फाटक से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। दरअसल, इस फाटक को तकनीकी कारणों से बंद किया गया है। यहां पर इस संबंध में कार्य किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दिल्ली-कोलकाता रेलवे लाइन पर चिपियाना और मारीपत रेलवे स्टेशन पर स्थित फाटक संख्या 150/एसपीएल में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण सुधार का काम चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने इस फाटक को 13 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। अर्थात आगामी एक सप्ताह तक यह फाटक बंद रहेगा। रेलवे ने इस संबंध में इस फाटक से गुजरने वाले नागरिकों से आगामी एक सप्ताह तक यहां से न गुजरने की अपील की है। इतना ही नहीं रेलवे ने यात्रियों एवं वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग फाटक संख्या 151/एसपीएल का प्रयोग करने की सलाह दी है। रेलवे ने इस आश्य का एक नोटिस भी फाटक संख्या 150/एसपीएल पर चस्पा किया है। वहीं, जिला सूचना कार्यालय की ओर से भी इस संबंध में सूचना जारी की गई है।
बता दें कि इस रेलवे फाटक से बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएड वेस्ट की हाऊसिंग सोसायटियों, सेक्टरों और आसपास के गांवों के लोग दादरी एवं गाजियाबाद आने जाने के लिए इस रेलवे फाटक का प्रयोग बड़े पैमाने पर करते हैं। वहीं, दादरी एवं बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांवों के लोग भी नोएडा, दिल्ली एवं फरीदाबाद आने जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह तक इन लोगों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा।