ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा के जंगल में मिले युवक युवती के शव, प्रेम प्रसंग में आत्‍महत्‍या करने की आशंका, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Bodies of a young man and a woman found in a forest in Greater Noida, suspected to be a suicide due to love affair, know what is the whole matter?

Panchayat 24  : ग्रेटर नोएडा में रविवार की सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर क्षेत्र जंगल की आग की तरह फैल गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जंगल में युवक और युवती के शव मिले हैं। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्‍थल पर मिले परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पर पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग का मान रही है। डॉग स्‍क्‍वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्‍य एकत्रित किए। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के मायचा गांव के पास जंगल में ग्रामीणों ने युवक एवं युवती के शव पड़े देखे। जंगल में अज्ञात युवक एवं युवती के शव मिलने की खबर सुनकर आसपस के गांवों के लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अपर पुलिस आयुक्‍त कानून एवं व्‍यवस्‍था शिव हरि मीणा भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्‍थल के निरीक्षण के दौरान आसपास उल्‍टी (वोमिटिंग) होना पाया गया है।  पास में ही एक रूमाल भी मिला है जिस पर काले रंग का पदार्थ लगा हुआ है। दोनों के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्‍टया दोनों ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या की है। पुलिस को मौके से एक बाइक एवं बैग भी मिला है। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके फोन पर उसके भाई ने आत्‍महत्‍या करने के संबंध में मैसेज किया था।

बुलन्‍दशहर जिले के रहने वाले हैं मृतक यवक-युवती

पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक युवक एवं युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों को इस बारे में पता था। दोनों आपस में रिश्‍तेदार भी बताए जा रहे हैं। मृत युवक की पहचान ऋतिक के रूप में हुई है। वह जिला बुलन्‍दशहर के गुलावठी क्षेत्र स्थित नवादा गिरधरपुर का रहने वाला है। कुछ लोग मृतक को गुलावठी के नवादा उस्‍तरा गांव का रहने वाला भी बता रहे हैं। वहीं, मृतका की पहचान तमन्‍ना भाटी के रूप में हुई है। वह बुलन्‍दशहर जिले के सिकन्‍द्राबाद क्षेत्र स्थित ब्रजपुरा (रजपुरा मंडपा) गांव की रहने वाली बताई जा रही है। मृतक ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता था। वह सिरसा गांव के पास रह रहा था।

सूचना मिली थी कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत एक युवक एवं युवती के शव मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्‍जे में ले लिया। फॉरेंसिक एवं डॉग स्‍क्‍वायड टीमों ने घटनास्‍थल काा निरीक्षण किया। परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍यों और पीडित परिजनों से बातचीत के बाद प्रथम दृष्‍टया मामला आत्‍महत्‍या का मालूम हो रहा है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

——— शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्‍त, कानून एवं व्‍यवस्‍था, गौतम बुद्ध नगर

Related Articles

Back to top button