बड़ी खबर : दादरी के लोगों को जिस खबर का था बरसों से इंतजार लो वह खबर आ गई, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Big news: The news that the people of Dadri have been waiting for for years has arrived. Know what the whole matter is?

Panchayat 24 : दादरी के लोग पिछले कई सालों से एक एक बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। लोग समस्या समाधान के लिए लगातार दादरी नगरपालिका की ओर देखते रहे हैं। नगरगपालिका भी समस्या समाधान के लिए असहाय दिख रही है। यहां तक की नगरपालिका ने समस्या समाधान को लेकर असमर्थतता दिखाते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं। हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि दादरी नगर तथा क्षेत्र के लोग इस समस्या को अपना भाग्य समझकर हालात से समझौता कर चुके हैं। लेकिन लोगों की मायूसी के बीच बडी खबर आ रही है। लोगों की इस समस्या के समाधान का समय निकट आ गया है। जल्द ही समस्या समाधान के लिए संबंधित संस्थान की अधिकारियों की एक टीम मौका मुआयना करेगी। इसके बाद जल्द ही समस्या समाधान हो जाएगा।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दादरी नगर के बीचों बीच स्थित रेलवे रोड़ दादरी नगर से होकर गुजरने वाले पुराना जीटी रोड़ (मुख्य तिराहा) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा से वाया सूरजपुर जोड़ता है। यह दादरी क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। यहां से होकर प्रतिदिन लाखों वाहन एवं यात्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद के लिए जाते हैं। वर्तमान में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बने रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर पुराना जीटी रोड़ स्थित मुख्य तिराहा तक लगभग ढाई किमी लंबी इस सड़क की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जगह जगह यह मार्ग टूटा हुआ है। कई बार टूटा हुआ मार्ग हादसों का कारण बनता है। दादरी नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी इस मार्ग के निर्माण को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताकर असमर्थतता जाहिर कर चुके हैं।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कराया था जर्जर हाल रेवले रोड का निर्माण
दादरी स्थित रेलवे रोड़ की दशा 15 साल पूर्व बेहद जर्जर हालत में थी। इसके कारण यहां सड़क जाम की भारी किल्ल थी। इस मार्ग पर चंद मिनटों की दूरी को तय करने में घंटों लग जाते थे। लगातार शासन और प्रशासन से स्थानीय लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए गुहार लगाई थी। अंतत: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से इस सड़क का निर्माण कराया था। वर्तमान में जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी और दादरी नगरपालिका ने यह कहते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं कि इस मार्ग का निर्माण उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। ऐसे में दादरी नगरवासियों और क्षेत्र के लोगों की निगाहें ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर टिकी हुई थी।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कराएगा दादरी रेलवे रोड़ का निर्माण
दादरी रेवले रोड़ के निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्रधिकरण तैयार हो गया है। प्राधिकरण की एक टीम जल्द ही दादरी रेवले रोड़ का स्थलीय निरीक्षण कर इसका बजट तैयार करेगा। इसके बाद रेलवे रोड़ के निर्माण की प्रकिया शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस संबंध में संबंधित विभाग एवं अधिकारियों से को आदेश दिया है।
प्राधिकरण के जीएम प्लानिंग एक के सिंह ने बताया कि दादरी रेलवे रोड़ के निर्माण का बुधवार को सर्वे का काम पूरा करा दिया जाएगा। सर्वे का काम पूरा होने के बाद जल्द ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दादरी रेवले रोड़ का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण दादरी रेलवे रोड़ के निर्माण कार्य को कराएगा। इसके लिए संभवत: प्राधिकरण के अधिकारियों की एक टीम दादरी रेवले रोड़ के सर्वे के लिए दादरी जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
————- एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण