गाज़ियाबाद

सावधान : गर्मी से बचने के लिए कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं इस प्रकार की गलती, परिवार पर पड़ सकती है बहुत भारी

Caution: Are you also making this mistake to avoid heat? It can cost your family heavily

Panchayat 24 : झुलसा देने वाली गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की परेशनी को और बढ़ा दिया है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय तलाश रहे हैं। इस बीच कई बार गर्मी से बचने के लिए लोग अनजाने में ऐसा काम भी कर रहे हैं जो उनकी और परिवार की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। कहीं आप भी तो ऐसा नहीं कर रहे हैं। यदि ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाए।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, कई बार देखा गया है कि झुलसा देने वाली इस गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। अधिकांशत: रात को काम से घर लौटने पर बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर लोग कार में एसी चलाकर रात गुजारते हैं। कई बार परिवार के सदस्‍यों, विशेषकर बच्‍चों को भी गर्मी से राहत देने के लिए गाड़ी में ऐसी चलाकर नींद पूरी करते हैं। ऐसा करना आपके और आपके परिवार के लिए घातक हो सकता है।

केस स्‍टड़ी 

मूलरूप से उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर निवासी कल्‍लु दुबे (36)  गाजियाबाद के इंदिरापुरा कोतवाली क्षेत्र के प्रहलादगढ़ी में रहते थे। वह पिछले डेढ़ महीने से कृष्‍ण विहार निवासी अमलेश कुमार पाण्‍डे की कैब चलाते थे। बीते रविवार को वह गर्मी से बचने के लिए कैब का एसी चलाकर सो गए। सोमवार सुबह वह कैब में मृत पाए गए। गाड़ी का शीश तोड़कर उनका शव बाहर निकाला गया। पुलिस को आशंका है कि कैब का पैट्रोल समाप्‍त होने के बाद गाड़ी का एसी बंद हो गया था। इसके बाद दम घुटने से कैब चालक कल्‍लु दुबे की मौत हुई है।

क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ ?

इस संबंध में गाजियाबाद स्थित एमएमजी अस्‍पताल के फिजिशियन डॉ आलोक रंजन का कहना है कि कार में एसी बंद होने पर ऑक्‍सीजन गैस धीरे धीरे कॉर्बनडाई ऑक्‍साइड कार्बनमोने ऑक्‍साइड में बदलने लगती है। कार्बनमोनो ऑक्‍साइड जहरीली और जानलेवा गैस होती है। इसके प्रभाव में आने से व्‍यक्ति पहले बेहोशी की हालत में पहुंचता हे। बाद में उसकी मौत हो जाती है।

Related Articles

Back to top button