खतरा बरकरार : पवित्र अमरनाथ यात्रा से पूर्व कश्मीर से दो आतंकवादी गिरफ्तार, भारी असलाह और गोला बारूद बरामद
Threat persists: Two terrorists arrested from Kashmir ahead of Holy Amarnath Yatra, heavy arms and ammunition recovered
Panchayat24.com : दो साल बाद शुरू होने जा रही पवित्र अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादियों की कुदृष्टि लगी हुई है। एक दिन पूर्व सरकार को पत्र लिखकर धमकी देने के बाद श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने लश्कर TRF के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
बता दें कि आतंवादी संगठन ने पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि कश्मीर की संवेदनशीलता को लेकर सरकार राजनीति कर रही है। यात्रा की आड़ में सरकार कश्मीर की राजनीति और डेमोग्राफी को बदलना चाहती है। आतंकवादी संगठन ने सरकार और आरएसएस के प्रति कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए जम्मु से कश्मीर तक खून बहाने की धमकी दी थी।
आतंकवादियों के पास से बरामद असलाह बारूद
सुरक्षाा बलों ने आतंकवादियों के कब्जे से 15 पिस्टल, 30 मैग्जीन, 300 राउंड और एक साइलेंसर, कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में गोला बारूद भी उनके कब्जे से मिला है।
जम्मु एवं कश्मीर के आईजी विजय कुमार का कहना है कि यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है गिरफ्तार आरोपियों से अहम जानकारियां हासिल की जा सकेंगी।