ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा जाने के लिए भूल से भी न करे बोड़ाकी होते हुए यात्रा, कौन सा मार्ग हो सकता है बेहतर, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

To go to Greater Noida, do not travel via Bodaki even by mistake, which route is better, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा आने जाने के लिए बड़ी संख्‍या में दादरी तथा आसपास के क्षेत्र के लोग बोड़ाकी सहित कई मार्गों का प्रयोग करते हैं। आने वाले 6 दिन बोड़ाकी मार्ग से होते हुए ग्रेटर नोएडा की यात्रा करना यात्रियों को भारी पड़ सकता है। यदि यात्री आगामी एक सप्‍ताह में इस मार्ग का प्रयोग करते हैं तो उनके लिए काफी दिक्‍कतें हो सकती हैं। इस मार्ग से होकर ग्रेटर नोएडा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर होगा कि वह दूसरे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

क्‍या है पूरा मा मला ?

दरअसल, दादरी के चिटेहरा गांव स्थित नहर मार्ग से दादरी, साठा चौरासी, पिलखुआ, आपुड़, मसूरी और सिकन्‍द्राबाद आदि क्षेत्रों के हजारों यात्री प्रतिदिन बोड़ाकी होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंचते हैं। इस मार्ग पर दिल्‍ली-हावड़ा रेलमार्ग भी पड़ता है। इस रेल मार्ग पर बोड़ाकी गांव में रेलवे फाटक संख्‍या 146/एसपीएल भी स्थित है। कुछ समय के लिए इस फाटक के बंद होने के बाद गांव में वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लेकिन ग्रेटर नोएडा आने जाने के लिए यह एक बेहर वैकल्पिक मार्ग बन चुका है। ऐसे में लोग इस मार्ग का अधिकांशत : प्रयोग करते हैं। उत्‍तर मध्‍य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर के अनुसार बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के करीब स्थित फाटक संख्या 146/एसपीएल पर मरम्मत कार्य होने के कारण आगामी 26 मई सुबह 8 बजे से  31 मई शाम  6 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे की ओर से इस मार्ग से होते हुए ग्रेटर नोएडा तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को इस मार्ग से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

कौन से मार्ग हो सकते हैं बेहतर विकल्‍प ?

रेलवे के अनुसार इस स्थिति में होने वाली असुविधा से बचने के लिए यात्री बोड़ाकी स्टेशन के पास फाटक संख्या 145/एसपीएल (पल्‍ला गांव से थापखेड़ा होते हुए) का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त दादरी सूरजपुर मार्ग और बील अकबरपुर-रामगढ़ मार्ग से होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button