नोएडा जोन

यातायात माह 2024 के अन्तिम सप्‍ताह में डीसीपी ट्रेफिक हटाए गए, जाम की समस्‍या बनी कार्रवाई की वजह

DCP Traffic was removed in the last week of Traffic Month 2024, the problem of jam became the reason for action

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस यातायात माह-2024 मना रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने और इस दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने की जिम्‍मेवारी डीसीपी ट्रेफिक यमुना प्रसाद के कंधों पर थी। लेकिन यातायात माह-2024 के अंतिम सप्‍ताह में यमुना प्रसाद पर यातायात व्‍यवस्‍था को ढंग से सुचारू नहीं रख पाने के कारण कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने उन्‍हें डीसीपी ट्रेफिक के कार्यों से मुक्‍त कर डीसीपी पुलिस लाइन बना दिया गया है। वहीं, डीसीपी पुलिस लाइन लखन सिंह यादव को डीसीपी ट्रेफिक की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। वहीं, एसीपी ग्रेटर नोएडा प्रथम, ट्रेफिक निरीक्षक और नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी पर भी कार्रवाई की गई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा स्थित एक्‍सपो इंडिरूा सेंटर एण्‍ड मार्ट में 25 नवंबर से 29 नवंबर तक सीपीएचआई और पीएमईसी-24 एक्‍सपो चल रहा है। यह एक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ट्रेड शो है। पुलिस के अनुसार बुधवार को ट्रेड शो के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे से लेकर एक्‍सपो मार्ट तक काफी समय तक जाम की समस्‍या बनी रही। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आरोप है कि इस दौरान जाम की समस्‍या को सही ढंग से निस्तारित नहीं गया। साथ ही जाम निस्‍तारण की ड्रिल के प्रोटोकॉल का भी इस दौरान पालन नहीं किया गया। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ड्रेड शो के दौरान यातायात प्रबंधन में हुई लापरवाही का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने तत्‍काल डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद को उनके कार्य से मुक्‍त कर दिया।

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी संजीव कुमार बिश्नोई को रिजर्व पुलिस लाइन से एसीपी यातायात के पद पर नियुक्‍त किया गया। वहीं, एसीपी ग्रेटर नोएडा प्रथम पवन कुमार ट्रेफिक निरीक्षक प्रफुल्‍ल श्रीवास्‍तव और नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार के खिलाफ भी मिस कंडक्‍ट (नीति विरूद्ध आचरण) के चलते कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button