उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर : समाजवादी पार्टी ने 11 लोकसभा उम्‍मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी की, जानिए किन नामों पर पार्टी ने जताया भरोसा ?

Big news: Samajwadi Party released the second list of names of 11 Lok Sabha candidates, know on which names the party expressed confidence?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लेकर चल रहे नाटकी घटनाक्रम के बीच समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 11 उम्‍मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि समाजवादी पार्टी 16 उम्‍मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर चुकी है। प्रदेश में राष्‍ट्रीय लोकदल से गंठबंधन टूटने के बाद समाजवादी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन होगा या नहीं, इसको लेकर संकट बरकरार है। अखिलेश यादव राहुल गांधी के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश में हो रही न्‍याय यात्रा में भी शामिल नहीं होने हुए है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने उम्‍मीदवारों की 11 नाम वाली सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रतापगढ़ सीट भी शामिल है। जानकारों के अनुसार इस सीट को गठबंधन में कांग्रेस के लिए छोड़ा जाना था। समाजवादी पार्टी द्वारा उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी किए जाने के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने पर आशंकाओं के बादल मंडराने लगे हैं।

समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की अहम लोकसभा सीट मुजफ्फरनगर से हरेन्‍द्र मलिक को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। बता दें कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट को लेकर ही समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के बीच मनमुटाव शुरू हुआ था। इसके बाद ही राष्‍ट्रीय लोकदल ने शीट शेयरिंग के बावजूद माजवादी पार्टी से गठबंधन समाप्‍त कर लिया था। दरअसल, मुजफ्फरनगर सीट से समाजवादी पार्टी राष्‍ट्रीय लोकदल के सिंबल पर हरेन्‍द्र मलिक को अपना उम्‍मीदवार बनाना चाहती थी। आंवला सीट से समाजवादी पार्टी ने नीरज मौर्य, शहजहापुर से राजेश कश्‍यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, बहराइच से रमेश गौतम, गौंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेन्‍द्र सिंह और गाजीपुर से कुख्‍यात मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है।

 

Related Articles

Back to top button