ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी उपलब्धि : प्राधिकरण का यह निर्माण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्‍ली की यात्रा करने वालों के लिए साबित होगा मील का पत्‍थर

Big achievement for Greater Noida: This construction of the authority will prove to be a milestone for those traveling to Noida, Greater Noida and Delhi

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा): ग्रेटर नोएडा के खाते में जल्‍द ही एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होने जा रही है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का यह निर्माण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट से होकर दिल्‍ली एवं एनसीआर के अन्‍य स्‍थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा। इतना ही नहीं भविष्‍य में यह निर्माण ग्रेटर नोएडा के विकास में बड़ी अहम भूमिका निभाएगा।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के चार मूर्ति  चौर पर निर्माणाधीन अंडरपास का एक हिस्‍सा जल्‍द ही शुरू किया जा सकता है। इससे यहां घंटों तक लगने वाले ट्रेफिक जाम से वाहन चालकों को कुछ राहत मिल सकेगी। अण्‍डरपास की छत (स्‍लेप) निर्माण का काम जल्‍द ही पूरा होने वाला है। इसके बाद अण्‍डरपास के ऊपरी हिस्‍से को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार द्वारा मंगलवार को निर्माणाधीन अण्‍डरपास का निरीक्षण का विकास कार्य का जायजा लिया। हालांकि अण्‍डरपास को पूरी तरह से वाहन चालकों के लिए खोलने में लगभग 6 महीनों का समय लगेगा।

अण्‍डरपास के निरीक्षण एवं विकास कार्य की समीक्षा के दौरान सीईओ एनजी रवि कुमार ने विकास कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र स्‍लेप निर्माण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद वरिष्‍ठ प्रबंधक प्रभात शंकर ने अंडरपास के निर्माण कार्य में प्रगति से सीईओ को भी अवगत कराया। सीईओ ने सभी सर्विस रोड का दुरुस्त करने और चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। फुटओवर ब्रिज को भी देखा। फुटओवर ब्रिज में लगे लिफ्ट का नियमित रखरखाव करने के निर्देश दिए।

सीईओ एनजी रवि कुमार ने 60 मीटर रोड की सर्विस रोड को चैड़ा करने करने के निर्देश दिए। वह 80 मीटर सड़क को देखने भी पहुंचे। यह सड़क ऐस सिटी के पास से 60 मीटर एवं 130 मीटर सड़क को जोड़ती हे। सीईओ ने सड़क निर्माण की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए शीर्घ निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही 130 मीटर सड़क पर बन रहे बस वे का निरीक्षण कर इसके निर्माण कार्य को भी इसी वित्‍त वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।

एसीईओ ने किया ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट का दौरा

वहीं, बीते रविवार को प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट का दौरा कर क्षेत्र की सड़को का निरीक्षण किया। ट्रेफिक जाम की स्थिति का भी जायजा लिया। वह सबसे पहले चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अण्‍डरपास को देखने पहुंचे। उन्‍होंने निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता को विशेष तौर पर जांचा। इसके बाद गौड़ सिटी टू स्थित 12वें एवेन्यू के सामने की रोड को देखने पहुंचे और निर्माण कार्य के बारे में आसपास के लोगों से फीडबैक प्राप्‍त की। निवासियों ने रोड को दुरुस्त कराने और सेंट्रल वर्ज पर आरसीसी वाल का निर्माण कराने की मांग की। एसीईओ ने सेक्टर-4 की सड़कों का जायजा लिया। सड़कों पर गड्ढों को तुरन्‍त भरने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button